झारखंड : 5 डिग्री तक बढ़ा न्यूनतम तापमान, आगे कैसा रहेगा मौसम

रांची : झारखंड के लोग गर्मी से बेहाल हैं. बीच-बीच में ठंडी हवाओं और हल्की-फुल्की बारिश थोड़ी राहत देती है, लेकिन सूरज निकलते ही तापमान अपने शबाब पर होता है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ज्यादा हो गया है. न्यूनतम तापमान की बात करें, तो यह सामान्य से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 2:57 PM

रांची : झारखंड के लोग गर्मी से बेहाल हैं. बीच-बीच में ठंडी हवाओं और हल्की-फुल्की बारिश थोड़ी राहत देती है, लेकिन सूरज निकलते ही तापमान अपने शबाब पर होता है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ज्यादा हो गया है. न्यूनतम तापमान की बात करें, तो यह सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा है. वहीं, अधिकतम तापमान भी 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ाहुआ है. सिर्फ दुमका का अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम है.

इसे भी पढ़ें : मौसम विभाग की चेतावनी, झारखंड में अगले दो – तीन दिनों तक हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के दैनिक मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश हुई. एक-स्थानों पर लू भी चली. इस दौरान डाल्टेनगंज 42 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जबकि चाईबासाकान्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो झारखंड में न्यूनतम है. पिछले 24 घंटे के दौरान बोकारो में 1.5 मिमी और पाकुड़ में 1.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी.

मौसम विभाग ने बताया है कि एक मार्च से अब तक जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 232.2 मिमी बारिश हुई है, जबकिडाल्टेनगंज में सबसे कम 17.5 मिमी बारिश हुई है. रांची में 45.5 मिमी, बोकारो में 97.7 मिमी और चाईबासा में 219.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

इसे भी पढ़ें : IN PICS : बेईमान मौसम ने झारखंड के किसानों को किया बर्बाद, महंगी हो सकती हैं सब्जियां

विभाग के पूर्वानुमान में दक्षिणी (पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला-खरसावां), उत्तर-पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ एवं साहिबगंज) तथा मध्य (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटा तथा रामगढ़) झारखंड में 10 मई को कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश की बात कही गयी है. वहीं 11 मई को दक्षिणी तथा उत्तर-पूर्वी झारखंड में ऐसे हालात रह सकते हैं. 12 मई को दक्षिणी, उत्तर-पूर्वी तथा मध्य झारखंड के जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं.

विभाग ने रांची और आसपास के इलाकों का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें कहा गया है कि 14 मई तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक बना रहेगा. 12 मई को यह 39 डिग्री रह सकता है. इस दौरान क्षेत्र में आंशिक बादल छाये रहेंगे. बादल गरज भी सकते हैं. 13 और 14 मई को हल्की बारिश भी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version