बेतरतीब लटके हैं बिजली तार पानी निकासी की व्यवस्था नहीं

हाल लुपुंग पंचायत के केके कॉलोनी का सिल्ली : सिल्ली का केके कॉलोनी रिहायशी इलाका माना जाता है. लेकिन इन दिनों यह मुहल्ला कई समस्याओं से जूझ रहा है. मुहल्ले में पीसीसी पथ तो बने हैं, लेकिन पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर ही जल जमाव की स्थिति रहती है. अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 3:52 AM

हाल लुपुंग पंचायत के केके कॉलोनी का

सिल्ली : सिल्ली का केके कॉलोनी रिहायशी इलाका माना जाता है. लेकिन इन दिनों यह मुहल्ला कई समस्याओं से जूझ रहा है. मुहल्ले में पीसीसी पथ तो बने हैं, लेकिन पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर ही जल जमाव की स्थिति रहती है. अगर बारिश हो जाये, तो मोहल्ले के निचले हिस्से में घुटना भर पानी जमा हो जाता है. इस पानी को निकलने में काफी समय लगता है.

कॉलोनी में बिजली के तारों के बेतरतीब तरीके से लटके रहने के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है. पोल के अभाव में बांस के सहारे तारों को घरों तक ले जाया गया है. तार सड़क से काफी कम ऊंचाई पर है, अगर कोई वाहन मोहल्ले से गुजरे, तो उसका बिजली के तारों से संपर्क में आने का खतरा है. लोगों ने बताया कि रात में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहती.

मुहल्ले वासियों ने सरकार से पानी की निकासी की व्यवस्था, बिजली तार को दुरुस्त करने सहित अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराने की मांग की है. उक्त कॉलोनी लुपुंग पंचायत के अंतर्गत आता है. इस संबंध में लुपुंग पंचायत की मुखिया सीमा कुमारी ने कहा कि मुहल्ले के लोग समस्या से संबंधित आवेदन दें. समस्याअों का निराकरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version