12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 38% लोगों की शादी हो जाती है बचपन में, देखें आंकड़े, मामला सामने आने पर करें इस नं पर कॉल

बाल विवाह रोकने के लिए हेल्पलाइन नं जारी रांची : झारखंड में 38 प्रतिशत लोगों की शादी बचपन में ही हो जाती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह आंकड़ा जारी किया गया है. बाल विवाह को रोकने के लिए विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है. इसी कड़ी में […]

बाल विवाह रोकने के लिए हेल्पलाइन नं जारी
रांची : झारखंड में 38 प्रतिशत लोगों की शादी बचपन में ही हो जाती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह आंकड़ा जारी किया गया है. बाल विवाह को रोकने के लिए विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है.
इसी कड़ी में 104 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर बाल विवाह की गुप्त सूचना देने पर तत्काल कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि बाल विवाह एक कुप्रथा है, जिसकी रोकथाम आवश्यक है.
इसके अनेकों दुष्परिणाम होते हैं, यथा– बाल विवाह के कारण कम उम्र में मां बन जाने के कारण मातृ मृत्यु दर में वृद्वि होना, शिशु मृत्यु दर मेें वृद्वि होना, किशोरी का स्वास्थ्य खराब होना, एनीमिया एवं कुपोषण का शिकार होना. जबकि कानूनन बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है. झारखंड में बाल विवाह की दर 38 प्रतिशत है, जो काफी भयावह है एवं पूरे भारत के 26.8 प्रतिशत से काफी अधिक है.
प्रधान सचिव ने बाल विवाह की रोकथाम हेतू सभी जिले के उपायुक्त को यह निर्देश दिया है कि वे अपने जिले के ग्राम पंचायत की प्रत्येक माह की बैठक में कम उम्र में होने वाले विवाह की रोकथाम का अनुमंडल/अंचल स्तर पर कड़ा अनुश्रवण करें.
बाल विवाह होने की पूर्व सूचना को विभाग 104 हेल्पलाइन से जोड़ रहा है तथा भविष्य में इसे ‘मुखबिर योजना’ के रूप में लाया जायेगा. इस संबंध में तीन जिलों रांची, पलामू तथा पूर्वी सिंहभूम से सूचना मिली है.
कहा कि जहां बाल विवाह होने की सूचना मिलती है, उस जिले के सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि वे परामर्शी द्वारा उक्त जोड़ी को परिवार नियोजन संबंधी परामर्श दिलवाना सुनिश्चित करें ताकि किशोरी 20 वर्ष की आयु से पूर्व मां न बन पाये और उसका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे.
किस जिले में कितनीहै बाल विवाह की दर
जिला प्रतिशत
गोड्डा 63.5
गढ़वा 58.8
देवघर 52.7
गिरिडीह 52.6
कोडरमा 50.8
चतरा 49.0
दुमका 47.4
जामताड़ा 44.7
पाकुड़ 41.1
हजारीबाग 40.8
पलामू 40.5
साहेबगंज 38.4
लातेहार 37.1
बोकारो 36.6
सरायकेला 33.2
धनबाद 29.9
लोहरदगा 28.5
रांची 28.1
खूंटी 27.8
रामगढ़ 27.7
पू सिंहभूम 26.1
गुमला 24.0
प सिंहभूम 21.3
सिमडेगा 14.7
कुल 38.00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें