गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज रांची में सीएम के साथ नक्सलवाद पर करेंगे बैठक, पलामू भी जायेंगे

रांची : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को बीएसएफ के विमान से रांची आयेंगे. दिन के 11.15 बजे से प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ नक्सल पर बैठक करेंगे. बैठक के बाद बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से पलामू जायेंगे. वहीं अपनी सास समुद्री देवी के श्राद्धकर्म में शामिल होंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 6:26 AM
रांची : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को बीएसएफ के विमान से रांची आयेंगे. दिन के 11.15 बजे से प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ नक्सल पर बैठक करेंगे. बैठक के बाद बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से पलामू जायेंगे. वहीं अपनी सास समुद्री देवी के श्राद्धकर्म में शामिल होंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से शाम 05:05 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आयेंगे. फिर 5:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. गृह मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है.
प्रशासन ने मॉक ड्रिल भी किया गया था. रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने राजनाथ सिंह के दौरे के मद्देनजर गुरुवार को एयरपोर्ट का जायजा भी लिया. राजनाथ की सुरक्षा में एनएसजी के अलावा सीआरपीएफ, रांची पुलिस की टीम भी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version