पिठोरिया में दुपट्टे से लटका मिला युवक-युवती का शव

पिठोरिया : पिठोरिया घाटी स्थित द्वारसैनी मंदिर के उत्तर दिशा के जंगल में एक प्रेमी युगल ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने पेड़ पर शव को देखकर पिठोरिया पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी लालजी यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे व शव को नीचे उतरवाया. फिर दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 8:27 AM
पिठोरिया : पिठोरिया घाटी स्थित द्वारसैनी मंदिर के उत्तर दिशा के जंगल में एक प्रेमी युगल ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने पेड़ पर शव को देखकर पिठोरिया पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी लालजी यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे व शव को नीचे उतरवाया.
फिर दोनों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों को बुलाया, लेकिन पहचान नहीं हो पायी. हालांकि, पुलिस ने मौके से कंघी, क्लिप, क्रीम, हेडफोन आदि सामान बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि घटना संभवत: दो-तीन दिन पूर्व की है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स भेज दिया है. इधर, स्थानीय लोगों को इस बात की आशंका है कि दोनों प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन किसी एक पक्ष के घरवाले इस बात के लिए राजी नहीं होंगे.
इसलिए कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी ने दोनों की हत्या कर उनके शव को फंदे से लटका दिया और आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया हो. फिलहाल पुलिस मामले में आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. साथ ही दोनों का फोटो अन्य थाने की पुलिस को भी भेजा गया है, ताकि पता चल सके कि अगर उनके क्षेत्र से कोई युवक-युवती लापता है, तो उनके परिजनों को बुला कर शव की शिनाख्त करायी जा सके.

Next Article

Exit mobile version