मांडरः बरगड़ी गांव के समीप स्थित कुएं से रविवार को मांडर पुलिस ने एक 24 वर्षीया युवती का शव बरामद किया है़ युवती ने लाल रंग कुरता व हरे रंग का सलवार पहन रखा था. कुएं के पास एक काले रंग का चप्पल भी पड़ा था. पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के नीयत से युवती के शव को आठ से दस दिन पूर्व कुएं में डाल दिया गया होगा. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.
जानकारी के अनुसार कुएं से दरुगध आने पर शनिवार की शाम ग्रामीणों ने वहां जाकर देखा, तो उसमें एक युवती का शव पड़ा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मांडर पुलिस को दी. रविवार की सुबह पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कुएं से शव को बाहर निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.