13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान भरोसे है एचइसी की सीवरेज लाइन

रांचीः एचइसी में सीवरेज लाइन की स्थिति भगवान भरोसे है. लोगों द्वारा नगर प्रशासन विभाग में शिकायत करने के बाद भी सीवरेज लाइन को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. जिससे स्थिति नारकीय होती जा रही है. सेक्टर दो मेंटेनेंस ऑफिस में महज छह स्वीपर है. यदि कोई सीवरेज लाइन लंबा जाम हो जाये तो […]

रांचीः एचइसी में सीवरेज लाइन की स्थिति भगवान भरोसे है. लोगों द्वारा नगर प्रशासन विभाग में शिकायत करने के बाद भी सीवरेज लाइन को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. जिससे स्थिति नारकीय होती जा रही है. सेक्टर दो मेंटेनेंस ऑफिस में महज छह स्वीपर है. यदि कोई सीवरेज लाइन लंबा जाम हो जाये तो कब ठीक होगा. यह मेंटेनेंस ऑफिस के लोग भी नहीं जानते है. सेक्टर दो के 108 क्वार्टरों का सीवरेज लाइन 20 दिनों से खराब है. लेकिन अभी तक दुरुस्त नहीं हो पाया है. क्वार्टर के लोग शौच करने मैदान में या सुलभ शौचालय में जा रहे हैं. लोगों ने स्वीपर बढ़ाने के लिए कई बार पत्र और मौखिक जानकारी दी है. लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गयी है.

शिकायत कर थक चुके हैं लोग:

सेक्टर-1 स्थित क्वार्टर संख्या बी टाइप-236 में सीवरेज लाइन जाम होने की शिकायत 25 अप्रैल को मेंटेनेंस ऑफिस में की गयी थी. लेकिन अभी तक कोई देखने नहीं गया है. यही हाल रसियन होस्टल के सीडी 602 का है. इस क्वार्टर में रहने वाले लोगों ने दो मई को शिकायत की थी, लेकिन अभी तक सीवरेज लाइन ठीक नहीं हुआ. अधिकारी के अनुसार मेंटेनेंस विभाग में अभी 50 से अधिक मामले लंबित है. वहीं एक स्वीपर ने बताया कि सेक्टर दो का पूरा चेंबर ध्वस्त है. चेंबर में ढक्कन भी नहीं लगा हुआ है, पानी की भी कमी है. इस कारण अकसर सीवरेज सिस्टम जाम हो जाता है. पूूर्व में प्रबंधन द्वारा ठेका पर सीवरेज लाइन को चेंज और चेंबर बनाने का काम किया जाता था. लेकिन वह भी 15 वर्षो से बंद है.

क्या कहते हैं लोग:

नेहाल ने कहा कि सीवरेज लाइन ठप से बहुत परेशानी होती है. नगर प्रशासन विभाग में शिकायत करने के बाद स्वीपर नहीं भेजा गया. मजबूरी में क्वार्टर में रहना पड़ रहा है. निजी स्वीपर को भी बुलाया लेकिन वह ठीक नहीं कर सका है. रिश्तेदार के यहां शौच करने जाते है.

कामनी सिंह कहती है बहुत परेशानी हो रही है. वैकल्पिक व्यवस्था किये है. लेकिन वह ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है. शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें