10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमिया में दो का नामांकन रद्द, 14 प्रत्याशी मैदान में, सिल्ली में निरंजन का नामांकन रद्द, 10 उम्मीदवार मैदान में

सिल्ली उप चुनाव रांची : सिल्ली उपचुनाव के लिए शुक्रवार को स्क्रूटनी हुई. स्क्रूटनी के दौरान निरंजन कुमार महतो का नामांकन रद्द कर दिया गया. निरंजन ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया था. लेकिन, शपथपत्र में फॉर्म-26 पूरी तरह से भरा हुआ नहीं था. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी को 10 प्रस्तावक देने थे. परंतु […]

सिल्ली उप चुनाव
रांची : सिल्ली उपचुनाव के लिए शुक्रवार को स्क्रूटनी हुई. स्क्रूटनी के दौरान निरंजन कुमार महतो का नामांकन रद्द कर दिया गया. निरंजन ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया था. लेकिन, शपथपत्र में फॉर्म-26 पूरी तरह से भरा हुआ नहीं था.
इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी को 10 प्रस्तावक देने थे. परंतु निरंजन ने मात्र दो प्रस्तावक ही दिये. इस वजह से निरंजन का पर्चा रद्द कर दिया गया.
वहीं, आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो, झामुमो की सीमा देवी व ज्योति प्रसाद ने 4-4 सेट में पर्चा भरा था. वहीं, अमित, धनपति, संजय प्रसाद यादव, दीपक मांझी व सीमा देवी ने 2-2 सेट में नामांकन दाखिल किया था. इसके अलावा लालचंद महतो व सीता राम मुंडा एक सेट में पर्चा दाखिल किया था. स्क्रूटनी सिल्ली उपचुनाव के निर्वाची पदाधिकारी मनोज रंजन की उपस्थिति में हुई. अब 14 मई को नाम वापसी के साथ प्रत्याशियों के बीच सिंबल बांटा जायेगा.
सिल्ली में रहेगी 60 घंटे की शराबबंदी
रांची : सिल्ली विधानसभा उप चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र में 60 घंटे की शराबबंदी होगी. शराबबंदी 26 मई की शाम पांच से 29 मई की सुबह सात बजे तक रहेगी. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राय महिमापत रे ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी. इस अवधि को ड्राइ डे घोषित किया गया है. सिल्ली विधासभा का उपचुनाव 28 मई को है.
इधर, सिल्ली उपचुनाव के लिए जिन भवनों में मतदान केंद्र बनाया गया है उसे 26 मई को आयोग हैंडओवर लेगा. 28 मई तक यह भवन पूरी तरह आयोग के नियंत्रण में रहेंगे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सिल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिए सरकारी, अर्द्धसरकारी भवन, स्कूल, कॉलेज व संस्थान को मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन भवनों में किसी प्रकार की दूसरी गतिविधि नहीं होगी और न ही किसी को प्रवेश की अनुमति होगी. सभी संबंधित बीएलओ को अपने भवनों में ताला बंद कर उसकी चाबी अधिकृत लोगों को सौंपने का निर्देश दिया गया है.
गोमिया में दो का नामांकन रद्द, 14 प्रत्याशी मैदान में
तेनुघाट :निर्वाची पदाधिकारी प्रेम रंजन ने शुक्रवार को गोमिया विस उप चुनाव के लिए नामांकन की स्क्रूटनी की. 16 नामांकन पत्रों में से दो नामांकन पत्र क्रमशः गुलाम रब्बानी तथा अजय रंजन का नामांकन रद्द हो गया.
शेष प्रत्याशियों उमेश महतो बबीता देवी, लंबोदर महतो, माधव लाल सिंह, निखिल कुमार सोरेन, खेमलाल महतो, देवनारायण मुर्मू, धनंजय कुमार प्रजापति, जूली देवी, टेकोचंद्र महतो, खुदीराम महतो तथा मोहम्मद सुल्तान का नामांकन स्वीकृत हो गया. शपथ पत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर हस्ताक्षर नहीं करने के कारण दोनों उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ. निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि शपथ पत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर शपथकर्ता का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है. निर्वाची पदाधिकारी ने दोनों प्रत्याशियों को व्यक्तिगत रूप से तथा पत्र लिखकर उक्त त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके गुलाम रब्बानी और अजय रंजन ने समय रहते त्रुटि का निदान नहीं किया. 14 मई 2018 तक नाम वापस लिए जायेंगे. उसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित होगा.
10 प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं
सुदेश महतो, सीमा देवी, अमित सिंह मुंडा, धनपति महतो, ज्योति प्रसाद, संजय प्रसाद यादव, दीपक कुमार मांझी, सीमा देवी, लालचंद महतो व सीता राम मुंडा.
चुनाव कार्यक्रम
14 मई को नाम वापसी
28 मई को होगा चुनाव
31 मई को होगी मतगणना
पुरुष मतदाता-99432
महिला मतदाता-95582
कुल मतदाता-195915

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें