झारखंड : हजारीबाग के जंगल से मिला रोशन का शव विरोध में थाना घेरा, घंटों जाम रहा पिस्का मोड़
सरकारी नौकरी, मुआवजा देने के साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग रांची : एक मई को लापता हुए 16 वर्षीय रोशन कुजूर (अाठवीं का छात्र) का शव गुरुवार की रात हजारीबाग के चौपारण के हथिया बाबा जंगल (दुगदा घाटी) से बरामद कर लिया गया. हत्या की जानकारी मिलते ही पंडरा के हेसल […]
सरकारी नौकरी, मुआवजा देने के साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग
रांची : एक मई को लापता हुए 16 वर्षीय रोशन कुजूर (अाठवीं का छात्र) का शव गुरुवार की रात हजारीबाग के चौपारण के हथिया बाबा जंगल (दुगदा घाटी) से बरामद कर लिया गया.
हत्या की जानकारी मिलते ही पंडरा के हेसल जतरा मै
दान के सैकड़ों लोग शुक्रवार को सड़क पर उतर गये और विरोध में टायर जला कर करीब पांच घंटे तक रातू रोड को जाम कर दिया. जाम पिस्का मोड़ के समीप किया गया था. सूचना पाकर सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. इस दौरान भीड़ काे हटाने के लिए बल प्रयोग भी किया गया.
जानकारी के मुताबिक पंडरा ओपी क्षेत्र के हेसल चतरा टांड़ निवासी फागू कुजूर के पुत्र रोशन कुजूर की शूटर अतुल, राेहित सहित अन्य युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी़
फिर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जला कर हजारीबाग के चौपारण के हथिया बाबा जंगल (दुगदा घाटी) में फेंक दिया था़ रोशन का पता लगाने के दौरान पुलिस ने 8 मई को अतुल, रोहित सहित करीब 12 युवकों को हिरासत में लिया था. पूछताछ में अतुल व रोहित ने बताया कि रोशन की हत्या हो चुकी है.
इसके बाद दोनों की निशानदेही पर शुक्रवार को शव को जंगल से बरामद किया गया और रिम्स में पोस्टमार्टम कराया गया. इधर, रोशन के परिजनों के साथ-साथ सैकड़ों लोग शाम चार बजे से ही पिस्का मोड़ के पास रोड जाम कर दिया था. फिर शाम 6:30 बजे शव को जाम स्थल पर लाया गया. पिस्का मोड़ पर रोशन के पिता फागू कुजूर व्हील चेयर पर थे और पुलिस से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उसी समय अन्य लोग पुलिस मुर्दाबाद, आदिवासियों पर जुर्म करना बंद करो नारेबाजी करने लगे. उस दौरान केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की सहित कई पदाधिकारी व अन्य संगठन के लोग भी मौजूद थे़
परिजनों ने किया थाना का घेराव
इसके पूर्व दिन के एक बजे सेे ढ़ाई बजे तक सुखदेवनगर थाना का घेराव करते हुए रोशन की फुआ कमला मिंज, प्यारी उरांव, ललिता, सरिता, विनिता कुजूर, भाभी प्रतिमा मिंज, उषा देवी, चचेरा भाई अजीत कुजूर ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाये. घेराव के दौरान झामुमो के केंद्रीय नेता अंतु तिर्की, सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की सहित कई लोग शामिल थे़
चार मई को दर्ज हुई थी प्राथमिकी : जानकारी के मुताबिक चार मई को फागू कुजूर के बयान पर पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़
पांच मई से केस के आइओ , सुखदेवनगर पुलिस के साथ-साथ कोतवाली डीएसपी ने रोशन के फोन की डिटेल के आधार पर जांच शुरू की़ तीन दिन बाद जब पुलिस ने अतुल, राेहित को पकड़ा था और पूछताछ शुरू की तो पता चला कि रोशन की हत्या हो गयी है, लेकिन पुलिस ने परिजनों को कुछ नहीं बताया था.
इसके साथ ही पुलिस ने ग्लेक्सिया मॉल के पास व हेसल जतरा टांड़ के समीप लगे सीसीटीवी का फुटेज निकाला है़ साथ ही जिस कार से रोशन का अपरहण किया गया था, उसका भी पता लगा लिया है़ पुलिस अन्य अाराेपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़
नाैकरी के साथ मुआवजे की मांग : दूसरी तरफ, रात नौ बजे के करीब सिटी एसपी अमन कुमार के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया़
इस दौरान रोशन के परिजनों की ओर से एक आवेदन दिया गया है, जिसमें परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मुआवजा देने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गयी है़ सिटी एसपी ने बताया कि सरकारी नौकरी व मुआवजा के लिए संबंधित विभाग को आवेदन भेज दिया जायेगा. साथ ही दो तीन दिनों के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ पुलिस का प्रयास होगा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके़