रांची : सीसीएल 300 विस्थापितों को नौकरी देगा. इनमें 200 चतरा और करीब 100 विस्थापित लातेहार के हैं. राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के क्रम में विस्थापितों को नियुक्ति पत्र दिलाना चाहती है. प्रधानमंत्री द्वारा सांकेतिक रूप से कुछ विस्थापितों को नियुक्ति पत्र दिलाने की योजना बनायी गयी है.
मालूम हो कि खनन के लिए ली गयी प्रति दो एकड़ या अधिक जमीन पर सीसीएल द्वारा एक नौकरी विस्थापित परिवार को देने से संबंधित प्रावधान है. लातेहार और चतरा में कोल माइंस मगध व आम्रपाली प्रोजेक्ट के लिए लोगों की जमीन गयी है. जमीन के एवज में विस्थापितों को मुआवजा भी मिलेगा.