परिजनों ने शव का किया अंतिम संस्कार

घटना को लेकर अबतक किसी भी थाना में मामला दर्ज नहीं पिठोरिया : रामगढ़ जिला के पतरातू थाना क्षेत्र के बीचा गांव के पकरियाटोली स्थित चरकाटोंगरी में शुक्रवार को पत्थर के अवैध खदान में चाल धंसने से एतवा उरांव (26 वर्ष) व बिनोद उरांव (35 वर्ष) की मौत हो गयी थी. पिठोरिया, बासल, भदानीनगर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 3:47 AM

घटना को लेकर अबतक किसी भी थाना में मामला दर्ज नहीं

पिठोरिया : रामगढ़ जिला के पतरातू थाना क्षेत्र के बीचा गांव के पकरियाटोली स्थित चरकाटोंगरी में शुक्रवार को पत्थर के अवैध खदान में चाल धंसने से एतवा उरांव (26 वर्ष) व बिनोद उरांव (35 वर्ष) की मौत हो गयी थी. पिठोरिया, बासल, भदानीनगर व पतरातू थाना की सीमा विवाद के कारण दोनों मृतकों के शव का अंत्यपरीक्षण नहीं हो पाया. राढ़हा पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 11 मई को पतरातू थाना प्रभारी को आवेदन देकर शव का अंत्यपरीक्षण नहीं करने का अनुरोध किया था.
इसके बाद शुक्रवार को ही बिनोद उरांव व शनिवार को एतवा उरांव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस घटना के बाद प्रशासन की असंवेदनशीलता व लापरवाही सामने आ रही है. घटनास्थल के बारे में पिठोरिया थाना के राढ़हा गांव के चौकीदार दिनेश उरांव का कहना है कि घटनास्थल ग्राम बीचा पकरिया टोला स्थित चरकाटोंगरी है, जो रामगढ़ जिला के भदानीनगर थाना क्षेत्र में पड़ता है. दोनों मृतक पिठोरिया थाना के राढ़हा गांव के डहूपनिया के रहनेवाले थे.
घटना के दिन पतरातू क्षेत्र के वन विभाग के पदाधिकारी पहुंचे थे, लेकिन शनिवार को गांव में कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचे. पीड़ित परिवार को कोई सहायता राशि भी नहीं दी गयी. वहीं नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन करनेवाले लोगों ने दोनों मृतक के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये देने का आश्वासन दिया है. साथ ही कहीं केस नहीं करने का दबाव बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version