नर्सिंग स्टॉफ को सम्मानित किया गया

रांची : विश्व नर्सेज डे पर राजधानी के विभिन्न अस्पताल व नर्सिंग कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नर्सिंग स्टॉफ व छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटइंगेल की सेवा को अपनाने की सलाह दी गयी. अस्पताल प्रबंधन ने बेहतर कार्य करने वाले नर्सिंग स्टॉफ को सम्मानित भी किया. राज अस्पताल में विश्व नर्सेज डे मनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 3:49 AM

रांची : विश्व नर्सेज डे पर राजधानी के विभिन्न अस्पताल व नर्सिंग कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नर्सिंग स्टॉफ व छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटइंगेल की सेवा को अपनाने की सलाह दी गयी. अस्पताल प्रबंधन ने बेहतर कार्य करने वाले नर्सिंग स्टॉफ को सम्मानित भी किया. राज अस्पताल में विश्व नर्सेज डे मनाया गया.

मुख्य अतिथि के रूप में योगेश गंभीर व मंजू गंभीर शामिल हुए. योगेश गंभीर ने कहा कि रोगों की रोकथाम व मरीजों की देखभाल में नर्सिंग स्टॉफ का योगदान महत्वपूर्ण होता है. इस दौरान बेहतर नर्सिंग स्टॉफ को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन अनामिका शर्मा ने किया. आर्किड मेडिकल सेंटर में भी विश्व नर्सेज डे मनाया गया.

एक सप्ताह पूर्व से ही नर्सिंग स्टॉफ के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पोस्टर मेकिंग, क्विज, नॉन-फायर कुकिंग, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

इधर, महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी में विश्व नर्सेज डे धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य सुबानी बाड़ा ने किया. शालिनी अलीना नाग ने फ्लोरेंस नाइटइंगेल की जीवनी व उनके योगदान के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन अमिता मुंडा व शालिनी नाग ने किया. मौके पर आशुतोष, प्रतिमा, एन कच्छप आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version