अपहरण के दिन ही कर दी गयी थी रोशन की हत्या
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के जतरा टांड़ निवासी 16 वर्षीय आठवीं के छात्र रोशन कुजूर की हत्या एक मई को ही अपहरण के बाद कर दी गयी थी. उसका अपहरण करने में 12 युवक शामिल थे. सभी दो कार में सवार थे. अपहरण के बाद सभी रोशन को लेकर टेंडर ग्राम पहुंचे. वहां रोहित […]
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के जतरा टांड़ निवासी 16 वर्षीय आठवीं के छात्र रोशन कुजूर की हत्या एक मई को ही अपहरण के बाद कर दी गयी थी. उसका अपहरण करने में 12 युवक शामिल थे. सभी दो कार में सवार थे. अपहरण के बाद सभी रोशन को लेकर टेंडर ग्राम पहुंचे. वहां रोहित ने उसे गोली मार दी. इस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. हत्या के बाद आरोपी उसके शव को कार में ही लेकर रिंग रोड होते हुए हजारीबाग की ओर निकल गये. बीच रास्ते में एक पेट्रोल पंप से छह लीटर पेट्रोल खरीदा. इसके बाद शव को लेकर सभी चौपारण के धनुआ जंगल लेकर पहुंचे. वहां साक्ष्य छिपाने के लिए शव को तिरपाल में लपेट कर आग लगा दी. इस बात का खुलासा हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार रोहित और अतुल ने शनिवार को किया है.
दोनों ने यह भी बताया कि हत्या के पीछे कोई ठोस उद्देश्य नहीं था. 30 अप्रैल को फिल्म देखने जाने के दौरान अतुल के मौसेरे भाई की गाड़ी से रोशन तिर्की को हल्की चोट लग गयी थी. अतुल अपने भाई के पहुंचने से पहले गलेक्सिया मॉल के पास इंतजार कर रहा था. वहां पीछे-पीछे रोशन तिर्की भी पहुंच गया. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई.
इसी मारपीट के बीच अतुल के एक दोस्त जयेश तिवारी के गले का चेन गिर गया और किसी ने उसे गायब कर दिया. इस बात को लेकर रोशन और अतुल तिर्की के पक्ष के लोगों के बीच विवाद बढ़ गया. इस बात का बदला अतुल और जयेश के मित्र रोशन तिर्की से लेना चाहते थे. इसके बाद दो कार में सवार 12 लोगों ने मिल कर एक मई को जतरा मैदान से रोशन तिर्की का अपहरण कर लिया. पुलिस के अनुसार रोहित पहले से मारपीट और डकैती के केस में जेल जा चुका है. उसके पास हथियार था.
इसलिए उसने बदला लेने के लिए रोशन की गोली मार कर हत्या कर दी. दोनों ने अपने 10 अन्य सहयोगियों का नाम भी पुलिस को बताया है. पुलिस उनकी संलिप्तता पर जांच कर रही है. हालांकि पुलिस ने अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस के अनुसार अपहरण मामले में प्रयुक्त कार व हथियार बरामद करने के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है. हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा और मृतक का जूता बरामद किया है. कार किसकी है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को रोशन का शव रोहित और अतुल की निशानदेही पर बरामद किया गया था. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में खुलासा
पहले टेंडर ग्राम में गोली मार कर की गयी हत्या
फिर चौपारण के धनुआ जंगल ले जाकर शव जला दिया गया
पंडरा ओपी पहुंचे परिजन, आरोपियों पर की कार्रवाई की मांग
इधर, मामले में शनिवार की सुबह रोशन कुजूर के परिजन और परिचित पंडरा ओपी पहुंचे और अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने अन्य आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर उन्हें लिखित आश्वासन दिया है. इधर, पुलिस अधिकारियों के अनुसार भाजपा के जिस नेता के पुत्र और नेता के पीए के पुत्र का मामले में नाम सामने आया था, उनकी संलिप्तता के खिलाफ अभी कोई ठोस तथ्य नहीं मिले हैं. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि रोशन के अपहरण को लेकर थाने में चार मई को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.