एयर ओड़िशा ने विमान सेवा शुरू करने का दिया प्रस्ताव
रांची : एयर ओड़िशा ने शनिवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट निदेशक को विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी रांची से झारसुगुडा (आेड़िशा) के लिए 15 जून से 18 सीटों वाली विमान सेवा शुरू करना चाहती है. इस संबंध में कंपनी के अधिकारी एयरपोर्ट निदेशक प्रवात रंजन बिरुआ से मिले और विमान की […]
रांची : एयर ओड़िशा ने शनिवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट निदेशक को विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी रांची से झारसुगुडा (आेड़िशा) के लिए 15 जून से 18 सीटों वाली विमान सेवा शुरू करना चाहती है. इस संबंध में कंपनी के अधिकारी एयरपोर्ट निदेशक प्रवात रंजन बिरुआ से मिले और विमान की समय सारिणी पर चर्चा की. श्री बिरुआ ने बताया कि एयर ओड़िशा ने दोपहर 1.30 बजे का समय मांगा है. लेकिन वर्तमान में एप्रोन में पार्किंग खाली नहीं होने के कारण कंपनी से तीन-चार माह बाद विमान सेवा शुरू करने को कहा गया है.
श्री बिरुआ ने बताया कि पहले से ही दोपहर 1.30 बजे कई विमानों का परिचालन हो रहा है. श्री बिरुआ ने कहा कि रिमोट वे पर विमान उतारा जा सकता है, लेकिन इसके लिए पाथ वे बनाना होगा, जिसमें कुछ समय लगेगा. एयरपोर्ट प्रबंधन का प्रयास होगा कि जल्द से जल्द एयर ओड़िशा का विमान सेवा शुरू हो सके.