बेमौसम बारिश ने बढ़ायी सब्जी की कीमत
सिल्ली : हाल के दिनों में एक ओर बारिश व ओला के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. पिछले दिनों हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण सब्जियां खेत में ही खराब हो गयी है. जिससे इसके उत्पादन में कमी आने से बाजार में […]
सिल्ली : हाल के दिनों में एक ओर बारिश व ओला के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. पिछले दिनों हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण सब्जियां खेत में ही खराब हो गयी है. जिससे इसके उत्पादन में कमी आने से बाजार में सब्जियों के भाव में तेजी आयी है. आलू व प्याज को छोड़ कर लगभग सभी सब्जी का भाव बढ़ गया है. गर्मी में सबसे अधिक मांग वाली खीरा 20 से 25 रुपये किलो बिक रही है. रविवार को सिल्ली बाजार में भिंडी 20, करैला 20, कद्दू 10, नेनुआ व झींगी 20, कोनार साग 40 रुपये किलो बिका. किसानों ने बताया कि जिस उम्मीद से गर्मी में पानी पटा कर सब्जियां लगायी थी. एक ही बारिश व ओला के कारण घाटा हो गया.