अवर सचिव से लेकर उप सचिव तक को नोटिस
रांची : विधानसभा में नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले की जांच कर रहे विक्रमादित्य अायोग ने बड़ी कार्रवाई की है. अायोग ने विधानसभा में कार्यरत 48 अधिकारियों को नोटिस भेजा है. आयोग ने जांच के दौरान पाया कि विधानसभा नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले की जांच के दौरान ही उक्त अधिकारियों को प्रोन्नत कर दिया गया. अायोग ने अवर सचिव से […]
रांची : विधानसभा में नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले की जांच कर रहे विक्रमादित्य अायोग ने बड़ी कार्रवाई की है. अायोग ने विधानसभा में कार्यरत 48 अधिकारियों को नोटिस भेजा है. आयोग ने जांच के दौरान पाया कि विधानसभा नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले की जांच के दौरान ही उक्त अधिकारियों को प्रोन्नत कर दिया गया. अायोग ने अवर सचिव से लेकर उपसचिव स्तर तक के पदाधिकारियों को नोटिस भेजा है. इसके साथ ही तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष से यह भी जानना चाहा है
कि जांच के दौरान इन अधिकारियों को प्रोन्नति कैसे मिली. इसे उच्च स्तर पर संलिप्तता क्यों न मानी जाये. इसके साथ ही संबंधित लोगों को हुए भुगतान की राशि की वसूली की बात भी कही गयी है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में ये सभी अधिकारी प्रोन्नत किये गये थे. इस प्रोन्नति से पूर्व ही आयोग का गठन हो चुका था. मिली जानकारी के अनुसार अायोग ने कुल 17 संयुक्त सचिवों, 18 अवर सचिवों तथा 13 उप सचिवों को नोटिस भेजा है.