रांची : आठ माह से प्रभार में कोल इंडिया के चेयरमैन का पद सरकार और कोल इंडिया ले पेंशन का दायित्व
रांची : कोल इंडिया के कर्मियों के पेंशन के लिए गठित सब कमेटी की बैठक में यूनियन नेताओं ने सरकार और कोल इंडिया को पेंशन का दायित्व लेने का आग्रह किया. नेताओं ने कहा कि करीब 2500 करोड़ रुपये का पेंशन दायित्व है. वर्तमान व्यवस्था से इसमें सुधार नहीं हो सकती है. अभी 1600 रुपये […]
रांची : कोल इंडिया के कर्मियों के पेंशन के लिए गठित सब कमेटी की बैठक में यूनियन नेताओं ने सरकार और कोल इंडिया को पेंशन का दायित्व लेने का आग्रह किया. नेताओं ने कहा कि करीब 2500 करोड़ रुपये का पेंशन दायित्व है. वर्तमान व्यवस्था से इसमें सुधार नहीं हो सकती है. अभी 1600 रुपये पर 1.66 फीसदी राशि पेंशन मद में जाती है.
इससे पेंशन की कमी को पूरा करना संभव नहीं है. 1600 रुपये की तय सीलिंग को कम से कम 15000 रुपये किया जाये. सीएमपीएफ का विलय कोल इंडिया में किया जाना चाहिए. इससे भी एक रास्ता निकल सकता है. कोल इंडिया पेंशन की जो नयी व्यवस्था करने जा रही है. उससे आगे का रास्ता निकल सकता है. बैठक में यूनियन की ओर से डीडी रामानंदन और वाइएन सिंह मौजूद थे.
स्टैगर्ड होली डे लेकर यूनियन का आंदोलन आज से: स्टैगर्ड होली डे व अनुकंपा अाधारित सहित अन्य मामलों को लेकर कोल फील्ड मजदूर यूनियन का आंदोलन मंगलवार से शुरू होगा. 15 मई से एक जून तक सभी एरिया में पिट मीटिंग होगी. दो जून से 10 जून तक सभी एरिया में प्रदर्शन होगा. 18 से 22 जून तक सीसीएल के कर्मी वर्क टू रूल से तहत काम करेंगे. यूनियन के महासचिव राघवन रघुनंदन के अनुसार अनुकंपा, बीमारी और जमीन अाधारित नौकरियों को बंद करने की तैयारी की जा रही है. इसके स्वरूप को भी बदला जा रहा है. इसी के विरोध में आंदोलन का निर्णय लिया गया है.