पटना के निजी लैब की रिपोर्ट में हुई पुष्टि, लालू प्रसाद की किडनी 54 फीसदी है खराब
रांची : चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद की किडनी 54 फीसदी खराब है़ इसकी पुष्टि पटना के एक निजी लैब की िरपोर्ट में हुई है. लालू यादव ने अपने ब्लड की जांच पेरोल पर पटना जाने के क्रम में 14 मई को करायी थी. जांच रिपोर्ट की मानें, तो लालू प्रसाद का जीएफआर 45.8 […]
रांची : चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद की किडनी 54 फीसदी खराब है़ इसकी पुष्टि पटना के एक निजी लैब की िरपोर्ट में हुई है. लालू यादव ने अपने ब्लड की जांच पेरोल पर पटना जाने के क्रम में 14 मई को करायी थी. जांच रिपोर्ट की मानें, तो लालू प्रसाद का जीएफआर 45.8 एमएल/मिनट आया है़
इसके हिसाब से लालू प्रसाद की किडनी 54 फीसदी खराब है. किडनी मरीज जिसका जीएफआर 30 से 59 होता है, वह स्टेज थ्री का मरीज होता है. जीएफआर 15 से 29 तक पहुंच जाता है, तो मरीज स्टेज फोर में चला जाता है. रिम्स के डॉक्टरों ने भी लालू प्रसाद की किडनी की कार्डियोलॉजी विंग में भरती होने के दौरान जांच करायी थी, जिसमें किडनी 50 से 55 फीसदी खराब बताया गया था.
विशेषज्ञ चिकित्सकों की मानें तो लालू प्रसाद को किडनी की बीमारी के लिए इंसुलिन लेना होगा, जो उन्होंने शुरू कर दिया है. इंसुलिन लेने से ही उनका किडनी लेवल सही रहेगा. गौरतलब है कि एम्स जाने से पूर्व लालू प्रसाद इंसुलिन नहीं लेते थे, लेकिन बाद में एम्स में उन्होंने इंसुलिन लेना शुरू कर दिया था.