सदर अस्पताल : डेढ़ महीने बाद ही शुरू होगा ब्लड बैंक
रांची : रांची सदर अस्पताल के ब्लड बैंक का भवन तैयार है, मशीनें आ गयी है, लेकिन इसके संचालन में अभी डेढ़ माह का और समय लगेगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि अब तक सदर अस्पताल को ब्लड बैंक के संचालन का लाइसेंस नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होने के लिए पहले […]
रांची : रांची सदर अस्पताल के ब्लड बैंक का भवन तैयार है, मशीनें आ गयी है, लेकिन इसके संचालन में अभी डेढ़ माह का और समय लगेगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि अब तक सदर अस्पताल को ब्लड बैंक के संचालन का लाइसेंस नहीं मिला है.
जानकारी के अनुसार लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होने के लिए पहले कोलकाता की टीम निरीक्षण करने आयेंगी. उसकी रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली से केंद्रीय टीम ब्लड बैंक के भवन और यहां मौजूद सुविधाओं की जांच करने के लिए आयेगी. केंद्रीय टीम की हरी झंडी के बाद ही सदर अस्पताल का लाइसेंस मिल पायेगा.
फिलहाल अस्पताल में है स्टोरेज यूनिट
सदर अस्पताल में अपना ब्लड बैंक नहीं है. अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट है, जिसमें कुछ यूनिट मंगा कर रखी जाती है. ब्लड बैंक नहीं हाेने के कारण सदर अस्पताल में सिजेरियन के लिए गर्भवती महिलाओं को रिम्स रेफर किया जाता है. वहीं, एनिमिया से पीड़ित महिलाओं को खून चढ़ाने के लिए रिम्स भेजा जाता है.
ब्लड बैंक को शुरू होने में अभी डेढ़ माह लगेगा, क्याेंकि अब तक लाइसेंस नहीं मिल पाया है. लाइसेंस के लिए कोलकाता के साथ-साथ दिल्ली से केंद्रीय टीम आयेगी. इसके बाद ही लाइसेंस मिलेगा. ब्लड बैंक के उपकरण मंगा लिया गया है.
डॉ शिवशंकर हरिजन, सिविल सर्जन