रांची : झारखंड सरकार ने आज अपुनरीक्षित वेतनमान वाले सरकारी कर्मियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है जिसके चलते अब उन्हें 139 प्रतिशत की जगह 142 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. महंगाई भत्ते में यह वृद्धि सिर्फ उन कर्मचारियों के लिए की गयी है जो अभी भी छठें वेतनमान में ही हैं. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आज शाम मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट ने दर्जा प्राप्त मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के वेतन-भत्ते में बढ़ोत्तरी की है. इस फैसले से दर्जा प्राप्त मंत्री का वेतन जहां 45 हजार रुपये होगा. वहीं अन्य भत्ते को मिलाकर उन्हें एक लाख 11 हजार रुपये प्रतिमाह प्राप्त होंगे.
जबकि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री को अब वेतन मद में 40 हजार रुपये प्रतिमाह और अन्य भत्ते समेत कुल 96 हजार रुपये मिलेंगे. कैबिनेट ने बोर्ड, निगम और प्राधिकार के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के वेतन का भी निर्धारण किया है. अब अध्यक्ष को 75 हजार, उपाध्यक्ष को 50 हजार रुपये और सदस्यों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.