Loading election data...

देवघर में एम्स को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, झारखंड में खुशी की लहर

नयीदिल्ली : केंद्र सरकार ने झारखंड के देवघर जिले में एम्स जैसे अस्पताल को मंजूरी दे दी है. 45 महीने में यह अस्पताल बनकर तैयार हो जायेगा. 237 एकड़ में फैले इस अस्पताल में 750 बेड होंगे. इसकी कुल लागत 1130 करोड़ रुपये आयेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 3:46 PM

नयीदिल्ली : केंद्र सरकार ने झारखंड के देवघर जिले में एम्स जैसे अस्पताल को मंजूरी दे दी है. 45 महीने में यह अस्पताल बनकर तैयार हो जायेगा. 237 एकड़ में फैले इस अस्पताल में 750 बेड होंगे. इसकी कुल लागत 1130 करोड़ रुपये आयेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. झारखंड की रघुवर दास सरकार ने एम्स जैसे अस्पताल के लिए 237 एकड़ जमीन पहले ही आवंटित कर दी है.

अप्रैल,2018 में देवघर के देवीपुर में एम्स निर्माण के 237 एकड़ भूमि का हस्तांतरण राज्य सरकार की ओर से किया गया था. संताल परगना मेें एम्स की स्वीकृति के बाद देवीपुर में एम्स निर्माण के लिए जमीन को चिह्नित किया गया था. अक्तूबर, 2017 में एम्स की चहारदीवारी का निर्माण कार्य का भूमि पूजन हुआ था. देवघर में एम्स खुल जाने से संताल परगना के लोगों को इलाज के लिए रांची आने की जरूरत नहीं रह जायेगी. आसपास के इलाकों के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version