12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली उपचुनाव : पहले चरण के चुनाव प्रचार में सुदेश ने खर्चे ” 60 हजार

रांची : सिल्ली उपचुनाव को लेकर आठ प्रत्याशियों ने पहले चरण का खर्च का ब्योरा बुधवार को समाहरणालय के ब्लॉक-ए के कमरा नंबर-जी-1 में जमा किया. जबकि, दो प्रत्याशी संजय यादव व सीमा देवी ने खर्च का ब्योरा नहीं जमा किया. जिन आठ प्रत्याशियों ने अपने खर्च का ब्योरा जमा किया है, उनमें आजसू प्रत्याशी […]

रांची : सिल्ली उपचुनाव को लेकर आठ प्रत्याशियों ने पहले चरण का खर्च का ब्योरा बुधवार को समाहरणालय के ब्लॉक-ए के कमरा नंबर-जी-1 में जमा किया. जबकि, दो प्रत्याशी संजय यादव व सीमा देवी ने खर्च का ब्योरा नहीं जमा किया. जिन आठ प्रत्याशियों ने अपने खर्च का ब्योरा जमा किया है, उनमें आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो अब तक सबसे अधिक खर्च करने वाले प्रत्याशी हैं.
चार चरणों में देना है ब्योरा : सिल्ली उपचुनाव के सभी प्रत्याशियों को अपने खर्च का ब्योरा चार चरणों में जमा करना है. 16 मई के बाद अब 21 व 26 मई तथा पांच जून को प्रत्याशी अपने खर्च का विवरण कोषांग में जमा करेंगे. मालूम हो कि विधानसभा उपचुनाव में इस बार एक प्रत्याशी 28 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं.
किस प्रत्याशी ने कितना खर्च किया
सुदेश महतो, आजसू : " 60,540
सीमा देवी, झामुमो : " 31,364
ज्योति प्रसाद, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी : " 25,138
सीता राम मुंडा, झारखंड दिशोम पार्टी : " 6,710
अमित सिंह मुंडा, निर्दलीय : 41,529 रुपये
दीपक कुमार मांझी, निर्दलीय : 20,710 रुपये
धनपति महतो, निर्दलीय : " 10,310
लालचंद महतो, निर्दलीय: "14,600
सिल्ली उपचुनाव : उड़नदस्ता का गठन
सिल्ली विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देनेवालों पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए उड़नदस्ता का गठन किया गया है. यह दस्ता पूरे निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण करेगा.
किसी मतदाता को धमकी देने वालों पर भी कार्रवाई करेगा. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस दस्ता का गठन किया है. इस संबंध में उपायुक्त ने आदेश जारी कर दिया है.
मतदाता जागरूकता वाहन रवाना : सिल्ली उपचुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए बुधवार को डीसी राय महिमापत रे ने तीन एलइडी वैन को रवाना किया. यह वैन सिल्ली विधानसभा के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगी.
बताया जायेगा कि मतदान करने के बाद सात सेकेंड तक वीवीपैट में उनके द्वारा मतदान किये गये प्रत्याशी की तस्वीर नजर आयेगी. जिससे उन्हें यह पता चल पायेगा कि उनका मत उनके पसंदीदा प्रत्याशी को ही गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें