10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची़ : प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय पाटन से परीक्षा में शामिल हुए फर्जी परीक्षार्थी, जांच का आदेश

रांची़ : प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय पाटन (पलामू) में नामांकन व परीक्षा में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने इस संबंध में पलामू उपायुक्त, पलामू प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जैक के सचिव को पत्र लिखा है. […]

रांची़ : प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय पाटन (पलामू) में नामांकन व परीक्षा में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने इस संबंध में पलामू उपायुक्त, पलामू प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जैक के सचिव को पत्र लिखा है.
इसमें विद्यालय से परीक्षा में फर्जी विद्यार्थियों को शामिल कराने की बात कही गयी है. विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र पर प्रधानाध्यापक के स्थान पर वन विभाग के कर्मचारी कृष्णा सिंह नाम के व्यक्ति का हस्ताक्षर है. श्री सिंह ने हस्ताक्षर का मिलान कर मामला सही पाये जाने पर परीक्षा रद्द करने को कहा है.
विभाग को यह शिकायत मिली है कि प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पाटन में एक भी विद्यार्थी नामांकित नहीं है. उपायुक्त को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि अगर ऐसा है, तो विद्यालय धोखाधड़ी कर राशि का आवंटन कर रहा था. यह वित्तीय अनियमितता है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक द्वारा निर्गत पत्र भी जिला को भेजा गया है.
इसकी जांच करने को कहा गया है. पलामू उपायुक्त को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा कोषागार पलामू एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा लेखा को पत्र निर्गत किये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी की संलिप्तता की जांच करने को कहा गया है. सभी जांच रिपाेर्ट प्राप्त होने के बाद मामले की निगरानी जांच पर निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें