13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह जिलों के डीइओ को शिक्षा विभाग ने जारी किया शो कॉज

रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने राज्य के छह जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला, सिमडेगा व गढ़वा के जिला शिक्षा पदाधिकारी को (जैक द्वारा मांगी जांच रिपोर्ट समय पर नहीं देने के कारण) नोटिस जारी किया गया है. विभाग के संयुक्त […]

रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने राज्य के छह जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला, सिमडेगा व गढ़वा के जिला शिक्षा पदाधिकारी को (जैक द्वारा मांगी जांच रिपोर्ट समय पर नहीं देने के कारण) नोटिस जारी किया गया है. विभाग के संयुक्त सचिव देवेंद्र भूषण सिंह ने संबंधित जिलों के डीइओ को पत्र भेज कर सात दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है.जैक ने इन जिलों के डीइओ को उच्च विद्यालयों की स्थापना अनुमति व प्रस्वीकृति की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था, लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने जांच रिपोर्ट नहीं दी.
रांची के डीइओ से स्वर्णरेखा पब्लिक उवि टाटीसिल्वे, श्री गोविंद उवि हटिया, संत कुलदीप उवि हटिया, सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी राय खलारी व उवि सुकुरहुट्टू, लोहरदगा के डीइओ से शीला अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उवि लोहरदगा, खूंटी के डीइओ से आरसी उवि अंगराबाड़ी, आरसी उवि गौरबेड़ा, गुमला के डीइओ से सरस्वती विद्या मंदिर लरंगो, सिमडेगा के डीइओ से उवि टुटीकेल, संत पॉल्स उवि जामपानी व गढ़वा के डीइओ से शांति निवास उवि गढ़वा, सर्वोदय उवि रंका के संबंध में प्रतिवेदन मांगा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें