Advertisement
रांची : शहर के करीब पांच लाख लोगों को नहीं मिला पानी
रांची : राजधानी के बड़े इलाकों में बुधवार को जलापूर्ति नहीं हो सकी, जिससे लगभग पांच लाख की आबादी प्रभावित हुई. जानकारी के अनुसार अब गुरुवार को सुबह 10 बजे के बाद ही इन इलाकों में पानी की आपूर्ति हो सकेगी. हालांकि, विभाग ने पहले ही सूचना जारी कर दिया था कि बुधवारको रुक्का फिल्टरेशन […]
रांची : राजधानी के बड़े इलाकों में बुधवार को जलापूर्ति नहीं हो सकी, जिससे लगभग पांच लाख की आबादी प्रभावित हुई. जानकारी के अनुसार अब गुरुवार को सुबह 10 बजे के बाद ही इन इलाकों में पानी की आपूर्ति हो सकेगी.
हालांकि, विभाग ने पहले ही सूचना जारी कर दिया था कि बुधवारको रुक्का फिल्टरेशन प्लांट के चार नंबर संप की सफाई व अन्य रिपेयरिंग काम होगा. इस वजह से जलापूर्ति बंद की गयी थी.
बूटी के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि रात आठ बजे के बाद से बूटी जलागार को रुक्का से पानी मिलना शुरू हुआ है. रातभर संप को भरने में लग जायेगा. अब अगले दिन ही सुबह नौ से 10 बजे के बाद बारी-बारी से सभी इलाकों में जलापूर्ति की जायेगी. इधर, पानी नहीं मिलने से सबंधित इलाकों के लोगों को काफी परेशानी हुई. सबसे ज्यादा परेशानी गृहिणियों को हुई. जिन घरों में बोरिंग है, उनका काम तो चल गया, लेकिन जो लोग स्पलाई वाटर पर निर्भर हैं, उन्हें पानी के जुगाड़ में इधर-उधर भटकना पड़ा. लोग पानी के जार लेकर निजी फिल्टरेशन प्लांटों के चक्कर लगाते रहे.
इन इलाकों को नहीं मिला पानी
जिन इलाकों को पानी नहीं मिला उनमें कोकर, लालपुर, वर्द्धमान कंपाउंड, करमटोली, मोरहाबादी, सरकुलर रोड, मेन रोड, हिंदपीढ़ी, अपर बाजार, रातू रोड, पिस्का मोड़, किशोरगंज, मधुकम समेत आसपास के इलाके शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement