रांची : रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग में चार दिन से ठप सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच के लिए मरीजों को चार दिन और इंतजार करना पड़ेगा. मशीन को दुरुस्त करने के लिए कंपनी के इंजीनियर व कर्मचारी बुधवार को भी लगे रहे. इस दौरान नयी चिलर मशीन लगायी गयी. मशीन को शुरू करने के लिए कंपनी से रिम्स प्रबंधन से सोमवार को समय मांगा है.
इधर, रिम्स प्रबंधन के निर्देश पर डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद ने सीटी स्कैन सेंटर के पास इंजीनियर द्वारा लगाये जा रहे स्थल का निरीक्षण किया. इंजीनियरों ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन शनिवार तक दुरुस्त हो जायेगी.
वहीं, एमआरआइ मशीन को सोमवार तक ठीक कर लिया जायेगा. इधर, मशीन के खराब होने की जानकारी देने के लिए विभागाध्यक्ष डॉ एस टोप्पो व पूरी फैकल्टी ने बुधवार को रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव से मुलाकात की.
नये सिरे से निकलेगा टेंडर : रेडियोलॉजी विभाग में सीटी स्कैन व एमआरआइ की नयी मशीन केलिए निकाला गया टेंडर रद्द कर दिया गया. ऐसा सिंगल कंपनी द्वारा आवदेन करने के कारण हुआ है. रिम्स निदेशक ने बताया कि टेंडर की दोबार प्रक्रिया शुरू की जायेगी, जिसमें कम से कम 30 दिन का समय लगेगा. प्राथमिकता के आधार पर निविदा की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
सात माह में 38 दिन खराब हुई एमआरअाइ मशीन
रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग में विगत सात माह में एमआरआइ मशीन 38 दिन खराब रही है.नवंबर से दिसंबर में 27 दिन, मार्च में आठ दिन व अप्रैल में चार दिन मशीन खराब रही. वहीं, सीटी स्कैन मशीन विगत सात माह में आठ दिन खराब रही है. ऐसे में इस मशीन से काम लेना संभव नहीं लग रहा है. विभागाध्यक्ष द्वारा मशीन के खराब होने की पूरी सूची दी गयी है.