सिल्ली उपचुनाव : झामुमो के विधायकों ने सीमा के पक्ष में मांगे वोट

सोनाहातू : सिल्ली उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी सीमा महतो के पक्ष में गुरुवार को झामुमो के चार विधायकों ने एक साथ कई पंचायत में चुनावी सभा को संबोधित किया. राहे प्रखंड के राहे पंचायत व लोवाहातू पंचायत में विधायक सीता सोरेन, सोनाहातू प्रखंड के सोनाहातू व बारूहातू पंचायत में विधायक चंपई सोरेन, पंडाडीह व बारेंदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 7:05 AM
सोनाहातू : सिल्ली उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी सीमा महतो के पक्ष में गुरुवार को झामुमो के चार विधायकों ने एक साथ कई पंचायत में चुनावी सभा को संबोधित किया. राहे प्रखंड के राहे पंचायत व लोवाहातू पंचायत में विधायक सीता सोरेन, सोनाहातू प्रखंड के सोनाहातू व बारूहातू पंचायत में विधायक चंपई सोरेन, पंडाडीह व बारेंदा पंचायत में विधायक दशरथ गगराई, जामुदाग व तेतला में विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा के माध्यम से झामुमो प्रत्याशी सीमा महतो के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की. विधायकों के दौरे से चुनाव प्रचार में तेजी आ गयी है.
सरकार की नीति जनविरोधी : शशिभूषण
सिल्ली : चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण समद ने गुरुवार को झामुमो प्रत्याशी सीमा महतो के पक्ष में लोटा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सीएनटी व एसपीटी एक्ट पर आदिवासियों को गुमराह किया है. सरकार की नीति जनविरोधी रही है.
पूर्व विधायक अमित कुमार महतो ने सिल्ली में कई विकास के काम किये हैं. उनके अधूरे कामों को पूरा करने के लिए उनकी धर्मपत्नी सीमा महतो के पक्ष में वोट दें. मौके पर झामुमो प्रखंड युवा मोरचा के अध्यक्ष राधिका महतो, रोबिन सिंह मुंडा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version