Loading election data...

देवघर में एम्स बनने के फैसले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर में एम्स की स्थापना करने से संबंधित केंद्रीय कैबिनेट के फैसले के बाद ट्वीट कर राज्य की जनता को बधाई दी है. कहा है कि देवघर एम्स उचित कीमत पर हर भारतीय तक पूरी गुणवत्ता से भरपूर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में सहायक होगा. उन्होंने कहा कि देवघर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 7:12 AM
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर में एम्स की स्थापना करने से संबंधित केंद्रीय कैबिनेट के फैसले के बाद ट्वीट कर राज्य की जनता को बधाई दी है.
कहा है कि देवघर एम्स उचित कीमत पर हर भारतीय तक पूरी गुणवत्ता से भरपूर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में सहायक होगा. उन्होंने कहा कि देवघर में एम्स की स्थापना से दोहरा फायदा होगा. लोगों को सुपर स्पेशीयलिटी हेल्थ केयर सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही एम्स डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का बड़ा समूह भी तैयार करेगा. यह समूह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निर्मित की जा रही प्राथमिक और माध्यमिक स्तर की संस्थाओं व सुविधाओं को बेहतर बनाने में योगदान देंगे.
पीएम के कार्यक्रम को लेकर 10 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त : प्रधानमंत्री के धनबाद भ्रमण के दौरान विधि-व्यवस्था के लिए 10 दंडाधिकारियों को 22 मई से 25 मई तक के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
इन दंडाधिकारियों को किया गया तैनात: हजारीबाग के कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक कुमार मेहता, हजारीबाग सदर के कार्यपालक दंडाधिकारी, गिरिडीह सदर के कार्यपालक दंडाधिकारी महेंद्र रविदास, गिरिडीह के कार्यपालक दंडाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया, डुमरी के कार्यपालक दंडाधिकारी राहुल देव, खोरी महुआ के कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश कुमार वर्मा, जामताड़ा के कार्यपालक दंडाधिकारी विजय केरकेट्टा, देवघर के कार्यपालक दंडाधिकारी अनंत कुमार झा, रामगढ़ के कार्यपालक दंडाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव, दुमका के कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार चौधरी काे प्रतिनियुक्त किया गया है़

Next Article

Exit mobile version