17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कांटाटोली फ्लाइ ओवर निर्माण के लिए आज से बनेगा डायवर्सन, लोगों ने किया विरोध

नगर निगम और जुडको की टीम पहुंची मुआयना करने रांची : कांटाटोली में फ्लाइ ओवर निर्माण के लिए रांची नगर निगम से लेकर जुडको तक के अधिकारी रेस हो गये हैं. फ्लाइ ओवर निर्माण के दौरान इस सड़क से अावागमन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों की सुविधा के लिए गढ़ाटोली पुल के समीप डायवर्सन बनाया […]

नगर निगम और जुडको की टीम पहुंची मुआयना करने
रांची : कांटाटोली में फ्लाइ ओवर निर्माण के लिए रांची नगर निगम से लेकर जुडको तक के अधिकारी रेस हो गये हैं. फ्लाइ ओवर निर्माण के दौरान इस सड़क से अावागमन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों की सुविधा के लिए गढ़ाटोली पुल के समीप डायवर्सन बनाया जायेगा. गुरुवार को डायवर्सन के लिए जमीन देखने रांची नगर निगम और जुडको के अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन, स्थानीय लोगों ने टीम का विरोध शुरू कर दिया.
लोगों का यह कहना था कि अब तक न तो उन्हें किसी प्रकार की नोटिस मिली है और न ही उन्हें किसी प्रकार की सूचना या मुआवजा दिया गया. अब अचानक आकर कहा जा रहा है कि डायवर्सन निर्माण के लिए आपकी जमीन चाहिए. लेकिन, हम अपनी जमीन नहीं देंगे. लोगों के इस विरोध पर उप नगर आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि अब किसी की कोई बात नहीं सुनी जायेगी. पिछले छह माह से आपलोगों से मिन्नत की जा रही है, लेकिन आपलोगों का ध्यान इस ओर नहीं है. इसलिए शुक्रवार से यहां डायवर्सन का निर्माण होगा. इस दौरान जो भी आदमी विरोध करेगा, उसके साथ सख्ती से निबटा जायेगा.
जिला भू-अर्जन कार्यालय में जाकर सुनायें अपनी समस्याएं
निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त से गढ़ाटोली पुल के समीप के टिंबर व्यवसायी व रमजान इनक्लेव के समीप के लोगों से गरमागरम बहस हुई. टिंबर व्यवसायी ने सवाल खड़ा किया कि बिना सूचना के अचानक हमें क्यों अपना बाउंड्री वॉल शिफ्ट करने बोला जा रहा है. इस पर उप नगर आयुक्त ने कहा कि यहां हम समस्या सुनने नहीं आये हैं. हमने बाकायदा अखबारों में विज्ञापन जारी किया है. यहां रैयतों के लिए कैंप लगाया है. अब आप नहीं आओगे, तो इसमें हमारी कोई गलती नहीं है. अगर आपको समस्या है, तो अपनी बात जिला भू-अर्जन कार्यालय में जाकर रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें