19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस से जुड़े मामले में कोच मित्र का टेंडर रद्द करने की सिफारिश, जानें पूरा मामला

रांची : राजधानी एक्सप्रेस में अव्यवस्था से जुड़ी शिकायत के मामले में कोच मित्र (शारदा कैमेकिल्स) का टेंडर रद्द करने की सिफारिश की गयी है. रेल मंडल के अधिकारी ने कहा कि ट्रेन में जिस स्तर की साफ-सफाई की जानी थी, वह नहीं थी. इस कारण हाइकोर्ट के न्यायाधीश काफी नाराज हुए थे. इसे देखते […]

रांची : राजधानी एक्सप्रेस में अव्यवस्था से जुड़ी शिकायत के मामले में कोच मित्र (शारदा कैमेकिल्स) का टेंडर रद्द करने की सिफारिश की गयी है. रेल मंडल के अधिकारी ने कहा कि ट्रेन में जिस स्तर की साफ-सफाई की जानी थी, वह नहीं थी. इस कारण हाइकोर्ट के न्यायाधीश काफी नाराज हुए थे. इसे देखते हुए यह कार्यवाही की गयी है.
उधर, रेलमंडल के संबंधित अधिकारियों को कहा गया है कि वे एक सप्ताह के अंदर नये ठेकेदार की नियुक्ति करें. वहीं, नियुक्ति में ट्रेन की बेहतर साफ-सफाई से लेकर अन्य बिंदुअों पर विशेष जोर दिया जायेगा. उधर, नार्दर्न रेलवे के संबंधित अधिकारियों को भी नोटिस भेजा जायेगा, जिसमें ट्रेन में चूहा आदि न प्रवेश करे इसके लिए विशेष व्यवस्था करने को कहा गया है. साथ ही आइआरसीटीसी के ग्रुप जेनरल मैनेजर को भी नाश्ता खाना में सुधार के लिए एक पत्र दिया जायेगा.
रांची-लोहरदगा लाइन पर दूसरे दिन भी चली मालगाड़ी
रांची : रांची-लोहरदगा सेक्शन में गुरुवार को भी मालगाड़ी का सफल परिचालन हुआ. रांची से खाली रैक को लोहरदगा भेजा गया अौर लोहरदगा से बॉक्साइड लदे रैक को रांची होकर मुरी भेजा गया. इसका परिचालन सफल रहा. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि अब एक से दो दिनों के बाद मांग के अनुसार इसकी ढुलाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि दो दिनों के परिचालन के दौरान कहीं भी कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई है. विभाग इस पर कुछ अौर ट्रिप मालगाड़ी चलाने के बाद पैसेंजर ट्रेन चलाने पर विचार करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें