17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेसमी गांव में 21 लाख से होगा तालाब का जीर्णोद्धार

विधायक ने सिलागाईं में आठ यूनिट शौचालय निर्माण की आधारशिला भी रखी मांडर : प्रखंड के हेसमी गांव में गुरुवार को विधायक गंगोत्री कुजूर ने तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. बंजर भूमि/राइस फेलो विकास योजना के तहत इस तालाब का जीर्णोद्धार कार्य भूमि संरक्षण विभाग द्वारा करीब 21 लाख की लागत से किया जाना […]

विधायक ने सिलागाईं में आठ यूनिट शौचालय निर्माण की आधारशिला भी रखी
मांडर : प्रखंड के हेसमी गांव में गुरुवार को विधायक गंगोत्री कुजूर ने तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. बंजर भूमि/राइस फेलो विकास योजना के तहत इस तालाब का जीर्णोद्धार कार्य भूमि संरक्षण विभाग द्वारा करीब 21 लाख की लागत से किया जाना है. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जल संरक्षण को लेकर राज्य में बड़े पैमाने पर सरकार द्वारा तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है. जल संरक्षण से जल स्तर बढ़ेगा, तो इसका लाभ किसानों के अलावा अन्य लोगों को भी मिलेगा.
मौके पर जिप सदस्य सीमा एक्का, भूमि संरक्षण विभाग के अजय कुमार, भोगेन सोरेन, थाना प्रभारी सतीश कुमार गोराई, मंडल भाजपा अध्यक्ष मुकेश प्रसाद, राम बालक ठाकुर, राजू सिंह, जल समिति के अध्यक्ष पासू उरांव, सचिव प्रताप सिंह, मनोज उरांव, भरत मांझी, बिरसा उरांव, मुन्ना साहू, नागेश्वर सिंह, प्रदीप महली, रामलगन ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.बाद में विधायक ने चान्हो के सिलागाईं में आठ यूनिट शौचालय निर्माण की भी आधारशिला रखी. शहीद ग्राम विकास योजना मद से स्वीकृत इस शौचालय का निर्माण वीर बुधू भगत के स्मारक स्थल के निकट 13 लाख की लागत से किया जाना है.
तालाब जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन : बेड़ो. हरिहरपुर जामटोली पंचायत के बंजारा गांव में भूमि संरक्षण विभाग से तालाब का जीर्णोद्धार कार्य कराया जायेगा. गुरुवार को जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस तालाब के जीर्णोद्धार से यहां के लोग सिंचाई के साथ-साथ मछली व बतख पालन भी कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें