मतदाताओं को जागरूक करें
उपायुक्त ने िसल्ली उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की आवश्यक सामग्री के साथ कर्मचारियों का समय पर मतदान केंद्र पहुंचना सुनिश्चित करने का निर्देश रांची : सिल्ली विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने गोपनीय कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी कोषांगों के […]
उपायुक्त ने िसल्ली उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की
आवश्यक सामग्री के साथ कर्मचारियों का समय पर मतदान केंद्र पहुंचना सुनिश्चित करने का निर्देश
रांची : सिल्ली विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने गोपनीय कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों से उपचुनाव की तैयारी के संबंध में जानकारी ली.
पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव से संबंधित सभी तैयारी समय से पूर्व सुनिश्चित कर लें. सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सामग्री लेकर मतदान कर्मियों का समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए भी कहा.
यह भी कहा कि इस बार मतदान के लिए वीवी पैट मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. इसलिए सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आनेवाली हर पंचायत में एलइडी वैन के माध्यम से इसकी जानकारी दें.
पंचायतों में जागरूकता अभियान : मतदाता जागरूकता के तहत गुरुवार को सिल्ली विधानसभा के सोनाहातू व राहे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में एलइडी वैन द्वारा वीवी पैट मशीन के बारे में जानकारी दी गयी. एलइडी वैन ने सोनाहातू के जदेया गांव, ब्रेंढ़ा बस्ती, मोड़ीदिह, लोटा, नगेडिह पंचायतों का भ्रमण किया.