ओएसडी की नियुक्ति के लिए 31 तक आवेदन
रांची : राजभवन में पांचवें शिड्यूल के लिए अोएसडी की नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए उम्मीदवारों से 31 मई तक आवेदन मांगे गये हैं. नियुक्ति अनुबंध/प्रतिनियुक्ति के आधार पर एक वर्ष के लिए होगी. कार्य संतोषजनक होने पर तीन वर्ष के लिए विस्तार किया जा सकेगा. नियुक्ति अोएसडी का वेतनमान 15600-39100 रुपये तथा […]
रांची : राजभवन में पांचवें शिड्यूल के लिए अोएसडी की नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए उम्मीदवारों से 31 मई तक आवेदन मांगे गये हैं. नियुक्ति अनुबंध/प्रतिनियुक्ति के आधार पर एक वर्ष के लिए होगी. कार्य संतोषजनक होने पर तीन वर्ष के लिए विस्तार किया जा सकेगा.
नियुक्ति अोएसडी का वेतनमान 15600-39100 रुपये तथा ग्रेड पे 7600 रुपये होगा. उम्मीदवार की योग्यता जनजातीय क्षेत्र में कार्य अनुभव के साथ मानवशास्त्र विषय में पीजी होना चाहिए. आयु 50 वर्ष से कम नहीं अौर 65 वर्ष से अधिक न हो. पाचवें शिड्यूल के संबंध में जानकारी हो. इसके अलावा 10 वर्ष का सर्विस अनुभव हो. अावेदन प्रधान सचिव, राज्यपाल सचिवालय, सूचना भवन, मेयर्स रोड के पते पर जमा होगा.