रांची : एनएच से अवैध कब्जा हटाने का आदेश
रांची : पथ निर्माण सचिव केके सोन ने राज्य में स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) से अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि कई राजमार्गों पर अवैध कब्ज किया हुआ है. वहीं, अनधिकृत रूप से वाहनों का ठहराव […]
रांची : पथ निर्माण सचिव केके सोन ने राज्य में स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) से अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में पत्र लिखा है.
इसमें कहा गया है कि कई राजमार्गों पर अवैध कब्ज किया हुआ है. वहीं, अनधिकृत रूप से वाहनों का ठहराव भी हो रहा है. यह स्थिति हर दिन की है. इससे ट्रैफिक की समस्या हो रही है. दुर्घटनाएं भी होती हैं. इस समस्या से तत्काल निजात दिलाने की जरूरत है. ऐसे में एनएचएआइ की अोर से स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित कराने का आग्रह किया गया है.
क्या लिखा है एनएचएआइ ने : एनएचएआइ की अोर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों में कई जगहों पर कब्जा, वाहनों का अनधिकृत ठहराव व क्षतिग्रस्त रोड की वजह से यातायात में अवरोध उत्पन्न हो रहा है. इसे देखते हुए एनएचएआइ ने झारखंड को पत्र भेजा है. अफसरों से कहा है कि स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की सहायता से अवैध कब्जा या बाधा को मुक्त कराने के लिए अभियान शुरू करें.