जेपीएससी मामले में हुई सुनवाई अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा

प्रशिक्षण से बढ़ेगी कार्यक्षमता ईमानदारी व लगन से करें काम रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पारा लीगल वाॅलेंटियर्स (पीएलवी) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार से जज कॉलोनी स्थित बहुउद्देशीय भवन में शुरू हुआ. प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण से पीएलवी की कार्यक्षमता बढ़ेगी. ईमानदारी व लगन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 8:25 AM
प्रशिक्षण से बढ़ेगी कार्यक्षमता ईमानदारी व लगन से करें काम
रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पारा लीगल वाॅलेंटियर्स (पीएलवी) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार से जज कॉलोनी स्थित बहुउद्देशीय भवन में शुरू हुआ. प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण से पीएलवी की कार्यक्षमता बढ़ेगी.
ईमानदारी व लगन के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि रांची डालसा का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है अौर पिछले तीन सालों में इसने बेस्ट डालसा का अवार्ड जीता है. कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पीएलवी विक्की कुमार चौधरी, सुमन ठाकुर, बबली कुमारी, अनिता देवी, नंदा नायक को पुरस्कृत किया गया. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर इसका आयोजन किया गया.
झालसा के सदस्य सचिव अरुण कुमार राय ने कहा कि पीएलवी की न्यायिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका है. आपका व्यवहार काफी महत्वपूर्ण है. यह एरोगेंट नहीं होना चाहिए. मौके पर उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि पीएलवी का कांसेप्ट दूसरे देशों में लंबे समय से चला आ रहा है. रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में हाइकोर्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी के सचिव संतोष कुमार, एजेसी शिवपाल सिंह, एजेसी दिवाकर पांडे आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version