राजधानी में तीन जगहों पर बनेगी बहुमंजिली पार्किंग

रांची : राजधानी में तीन जगहों पर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए मेन रोड, हिनू स्थित न्यू वोडाफोन और कोकर में जमीन चिह्नित कर ली गयी है. न्यू वोडाफोन के पास 1.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. वहीं, हिंदपीढ़ी क्षेत्र में 1.67 डिसमिल जमीन व कोकर में 1.30 डिसमिल जमीन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 8:27 AM
रांची : राजधानी में तीन जगहों पर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए मेन रोड, हिनू स्थित न्यू वोडाफोन और कोकर में जमीन चिह्नित कर ली गयी है. न्यू वोडाफोन के पास 1.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. वहीं, हिंदपीढ़ी क्षेत्र में 1.67 डिसमिल जमीन व कोकर में 1.30 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. न्यू हिनू में पांच रैयतों से जमीन ली जायेगी. जबकि, हिंदपीढ़ी में रैयतों की संख्या 25 है.
प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए भू-अर्जन कार्यालय की ओर से रैयतों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अगर किसी भी तरह की आपत्ति है, तो रैयत भू-अर्जन कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं. बताया गया कि हिंदपीढ़ी मौजा के 210 खाता के रैयती जमीन है. जानकारी के अनुसार संबंधित जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही जमीन की मापी के लिए सरकारी प्रतिनिधि भी नियुक्त कर दी गयी है.
एयरपोर्ट-नामकुम सड़क
एयरपोर्ट से हेथु-तुंबागुटू-नामकुम सड़क के चौड़ीकरण की योजना है. यह 6.90 किमी लंबी सड़क है. इसके लिए 2.482 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. चंदाघासी मौजा के थाना संख्या 300 की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है.
नगड़ी-रांची पथ
नगड़ी-रांची पथ (सतीश चौक से मदर डेयरी नगड़ी तक) की 2. 23 किमी सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए भी जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके लिए सात एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version