लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह का तबादला

रांची : सीबीआई के स्पेशल जज शिवपाल सिंह का गोड्डा तबादला कर दिया गया है. बता दें कि शिवपाल सिंह चारा घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे थे. चारा घोटाला के कई मामलों में उन्होंने लालू प्रसाद यादव को सजा सुनायी थी. उन्हें गोड्डा का एडिशनल ज्यूडिशियल कमिश्नर (एडीजे) के पद पर नियुक्त किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 8:21 PM

रांची : सीबीआई के स्पेशल जज शिवपाल सिंह का गोड्डा तबादला कर दिया गया है. बता दें कि शिवपाल सिंह चारा घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे थे. चारा घोटाला के कई मामलों में उन्होंने लालू प्रसाद यादव को सजा सुनायी थी. उन्हें गोड्डा का एडिशनल ज्यूडिशियल कमिश्नर (एडीजे) के पद पर नियुक्त किया गया है. शिवपाल सिंह का स्थान अब एडीजे सुधांशु कुमार शशि लेंगे.

शिवपाल सिंह ने चारा घोटाले के देवघर और दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद सहित कई अन्य लोगों को सजा सुनाई थी. इन्होंने लालू यादव को सबसे ज्यादा 14 साल सजा दुमका कोषागार मामले में दी है. हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने तबादले से संबंधित आदेश जारी किया है.

शिवपाल सिंह के अलावा कई अन्य जजों का भी तबादला किया गया है. बोकारो के सिविल जज देवाशीष महापात्रा को दुमका, जमशेदपुर के सिविल जज दया राम को गोड्डा, तेनूघाट के सिविल जज राकेश कुमार का तबादला बोकारो किया गया है. दुमका के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी योगेश कुमार का तबादला हजारीबाग किया गया है.

चारा घोटाला मामले के सुनवाई के दौरान जज शिवपाल सिंह ने कई नेताओं पर अवमानना की कार्रवाई भी शुरू की. वहीं सुनवाई के अंतिम चरण में जांच अधिकारी सीबीआई के एएसपी एके झा, बिहार के सीएस एके सिंह, पूर्व डीजीपी डीपी ओझा, झारखंड के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह को भी आरोपी बनाया.

Next Article

Exit mobile version