अमित खरे को सूचना प्रसारण मंत्रालय का सचिव बनाया गया
रांची : झारखंड कैडर के 1985 बैच के आईएएस अमित खरे सूचना प्रसारण विभाग में सचिव बनाया गया है. वे 01 जून 2018 से पदभार ग्रहण करेंगे. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के आज जारी आदेश के अनुसार कुल 24 शीर्ष आईएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. वह 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे सूचना प्रसारण सचिव […]
रांची : झारखंड कैडर के 1985 बैच के आईएएस अमित खरे सूचना प्रसारण विभाग में सचिव बनाया गया है. वे 01 जून 2018 से पदभार ग्रहण करेंगे. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के आज जारी आदेश के अनुसार कुल 24 शीर्ष आईएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. वह 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे सूचना प्रसारण सचिव एनके सिन्हा का स्थान लेंगे.
चारा घोटाले का किया था खुलासा
उन्होंने जून 1996 में चारा घोटाले का खुलासा किया था जिसकी आंच तब के बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव तक भी पहुंची थी. घोटाले का खुलासा करने की वजह से उनका नाम सुर्खियों में आया था. 1993-94 में पश्चिम सिंहभूम जिले के तत्कालीन उपायुक्त अमित खरे ने चाईबासा कोषागार से 34 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी से जुड़े मामले को उजागर किया था और इसकी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.