रांची : कांटाटोली फ्लाइ ओवर के लिए 12 लोगों को दिया गया नोटिस

रांची : कांटाटोली में फ्लाइ ओवर के निर्माण के लिए शुक्रवार को रांची जिला प्रशासन, रांची नगर निगम और जुडको की टीम ने स्थल पर जाकर 12 लोगों को नोटिस थमाया. इन लोगों की आपत्ति थी कि मापी सही से नहीं की गयी है. इस पर टीम ने तीन अमीनों को लगाकर संबंधित लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 5:34 AM
रांची : कांटाटोली में फ्लाइ ओवर के निर्माण के लिए शुक्रवार को रांची जिला प्रशासन, रांची नगर निगम और जुडको की टीम ने स्थल पर जाकर 12 लोगों को नोटिस थमाया. इन लोगों की आपत्ति थी कि मापी सही से नहीं की गयी है. इस पर टीम ने तीन अमीनों को लगाकर संबंधित लोगों के घरों की दोबारा मापी करायी.
मापी के बाद टीम के अधिकारियों ने इन लोगों कोबताया कि मापी के अनुरूप ही उनकी जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. हालांकि, टीम को एक बार फिर से विरोध का सामना करना पड़ा. लेकिन, टीम के सदस्यों ने विरोध को दरकिनार करते हुए संबंधित लोगों के घरों में नोटिस चिपका दिया. टीम ने विरोध कर रहे लोगों से साफ कह दिया कि डायवर्सन का निर्माण पहले होगा, इसके बाद पुल निर्माण का काम शुरू होगा. इस पर गढ़ाटोली पुल के समीप लोगों ने कुछ देर तक हंगामा भी किया. लेकिन, जुडको के अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद वे मान गये. फिर अमीनों को मापी करने दिया गया. टिंबर व्यवसायी को स्पष्ट कह दिया गया है कि वे अपने बाउंड्री को पीछे कर लें.
आपत्ति हो, तो जिला भू-अर्जन कार्यालय से करें संपर्क
टीम के सदस्यों ने स्थानीय लोगों से कहा कि अगर किसी व्यक्ति को आपत्ति है, तो वे जिला भू-अर्जन कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं. मुआवजा के संबंध में भी जिला भू-अर्जन कार्यालय में ही बात की जा सकती है.
साथ ही लोगों को बताया गया कि शनिवार से यहां डायवर्सन निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा. जो भी विरोध करेंगे, उनसे सख्ती से निबटा जायेगा. डायवर्सन बनाने से पहले गढ़ाटोली पुल के नीचे से बह रहे नाले का पानी निकलने के लिए पाइप डालकर रास्ता तैयार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version