सिल्ली उपचुनाव : झामुमो की सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, भाजपा सरकार की गलत नीति से राज्य का भला नहीं

राज्य सरकार ने जनता के हितों का कभी ख्याल नहीं किया : सुबोधकांत सिल्ली : सिल्ली उपचुनाव में जेएमएम प्रत्याशी सीमा महतो के पक्ष में शुक्रवार को कई नेताओं ने चुनावी सभा को संबोधित किया. पतराहातू स्थित गांधी आश्रम परिसर में आयोजित एक चुनावी सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 6:11 AM
राज्य सरकार ने जनता के हितों का कभी ख्याल नहीं किया : सुबोधकांत
सिल्ली : सिल्ली उपचुनाव में जेएमएम प्रत्याशी सीमा महतो के पक्ष में शुक्रवार को कई नेताओं ने चुनावी सभा को संबोधित किया. पतराहातू स्थित गांधी आश्रम परिसर में आयोजित एक चुनावी सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार ने कर्नाटक में गलत तरीके से सरकार बनायी है. इसका पुरजोर विरोध हो रहा है.
भाजपा सरकार की गलत नीति के कारण राज्य का कभी भला नहीं हो सकता. 2019 के विधान सभा चुनाव में झारखंड से भाजपा गठबंधन की सरकार का सफाया हो जायेगा. राज्य सभा सांसद धीरज कुमार साहू ने कहा कि भाजपा की सरकार मनमानी पर उतर आयी है.
इसे जनता के सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राज्य की सरकार ने जनता के हितों का कभी ख्याल नहीं किया. वहीं पूर्व विधायक अमित कुमार महतो ने कहा कि उन्होंने सिल्ली के विकास व जनता के हित के लिये कई काम किये हैं. अधूरे कामों को पूरा करने के लिए सीमा महतो की हाथों को मजबूत करें.
सभा को कांग्रेस के वरीय नेता दिनेश प्रसाद साहू, जमशेदपुर के पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश ने की. मौके पर पार्टी के विधानसभा प्रभारी राकेश किरण महतो, रांची जिला उपाध्यक्ष नगेंद्र नाथ गोस्वामी, नागेश्वर महतो आदि मौजूद थे.
अनगड़ा. झामुमो प्रत्याशी सीमा देवी के पक्ष में शुक्रवार को सुरसू मैदान में जनसभा की गयी. इसमें महागठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल हुए.
सभा को पूर्व मुख्यमंत्री शिबू साेरेन, नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व विधायक बिनोद सिंह, झामुमो की पूर्व जिलाध्यक्ष सुशीला एक्का, अंतु तिर्की सहित अन्य ने विचार रखे. सभी ने सीमा महतो को भारी मतों से जिताने की अपील की.
मौके पर पूर्व विधायक अमित कुमार महतो, प्रत्याशी सीमा देवी, ममता देवी, सुंदरी तिर्की, सुफल महतो, योगेन पातर, विकास महतो, एतवा बेदिया, रौशन साहू, सुरेश प्रजापति सहित अन्य उपस्थित थे.
इधर झामुमो प्रत्याशी सीमा महतो के पक्ष में सांसद धीरज साहू, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश ने जोन्हा में आमसभा की. सिल्ली क्षेत्र के विकास को लिए सीमा महतो के पक्ष में वोट की अपील की.
सोनाहातू. झामुमो विधायक चंपई सोरेन ने शुक्रवार को सीमा महतो के पक्ष में बारूहातू पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसभा की.
उन्होंने कहा कि कहा कि जब-जब विधानसभा में झामुमो विधायकों ने गरीबों के हित के लिए आवाज उठाया, तब-तब राज्य की एनडीए सरकार ने उसे किसी न किसी रूप में दबाने का काम किया है. उन्होंने सीमा महतो के पक्ष में वोट देने की अपील की. चंपई सोरेन ने भकुआडीह, सारमाली, दानाडीह, चिरगालडीह, बारूहातू, गाड़ाडीह आदि गांवों का दौरा किया.

Next Article

Exit mobile version