झारखंड : एके झा बने कोल इंडिया के चेयरमैन
रांची : अनिल कुमार झा कोल इंडिया के नये चेयरमैन बनाये गये हैं. इससे संबंिधत अिधसूचना जारी कर दी गयी है. अनिल कुमार वर्तमान में महानदी कोल फील्ड लिमिटेड में सीएमडी हैं. मूल रूप से भागलपुर के रहनेवाले हैं. 32 साल की सेवा में वह 14 साल तक सीएमपीडीआइ में रहे हैं. एके झा 31 […]
रांची : अनिल कुमार झा कोल इंडिया के नये चेयरमैन बनाये गये हैं. इससे संबंिधत अिधसूचना जारी कर दी गयी है. अनिल कुमार वर्तमान में महानदी कोल फील्ड लिमिटेड में सीएमडी हैं. मूल रूप से भागलपुर के रहनेवाले हैं. 32 साल की सेवा में वह 14 साल तक सीएमपीडीआइ में रहे हैं. एके झा 31 जनवरी 2020 को सेवािनवृत्त होंगे.