नौ वर्ष बाद अपने घर तोरपा लौटी सुशीला भेंगरा
Advertisement
नौ वर्ष बाद अपने घर तोरपा लौटी सुशीला भेंगरा
नौ वर्ष बाद अपने घर तोरपा लौटी सुशीला भेंगरा तोरपा पुलिस ने दिल्ली के रजौरी गार्डेन से छुड़ाया सुशीला को तोरपा : तोरपा प्रखंड के उयुर गुड़िया गांव की रहनेवाली सुशीला भेंगरा नौ वर्षों के बाद अपने माता-पिता से मिली. वर्ष 2009 में ही मानव तस्कर उसे बहला-फुसला कर दिल्ली ले गये थे. उसके बाद […]
तोरपा पुलिस ने दिल्ली के रजौरी गार्डेन से छुड़ाया सुशीला को
तोरपा : तोरपा प्रखंड के उयुर गुड़िया गांव की रहनेवाली सुशीला भेंगरा नौ वर्षों के बाद अपने माता-पिता से मिली. वर्ष 2009 में ही मानव तस्कर उसे बहला-फुसला कर दिल्ली ले गये थे. उसके बाद उसे घर वापस आने नहीं दिया गया. बिना पैसे दिये कई जगहों पर काम कराया गया. जब सुशीला को दिल्ली ले जाया गया था, उस वक्त उसकी उम्र नौ वर्ष थी. जब वह अपने घर लौटी, तो वह 19 वर्ष की हो चुकी है. तोरपा पुलिस ने उसे दिल्ली से रेस्क्यू कर छुड़ाया. रेस्क्यू टीम में तोरपा थाना के एएसआइ रमजानुल हक, जवाहर शर्मा तथा महिला कांस्टेबल शांति भेंगरा व कमला मिंज शामिल थे. सुशीला को उसे अपने माता-पिता को सौंप दिया गया. जैसे ही सुशीला अपने माता-पिता से मिली, सभी भावुक हो गये.
2009 में ही एक महिला बहला-फुसला कर सुशीला को ले गयी थी दिल्ली
मिली जानकारी के अनुसार गुमला जिले के बसिया थाना अंतर्गत कुम्हारी गांव की पार्वती नाम की एक महिला सुशीला के पड़ोस में रहनेवाली शांति भेंगरा के पास आना–जाना करती थी. वह सुशीला को बहला-फुसला कर रांची के किसी संजू नाम के लड़के के साथ मिलीभगत कर दिल्ली ले गयी. यह घटना 2009 की है. दिल्ली में उसने प्लेसमेंट एजेंसी चलानेवाले राजेश के पास ले जाकर छोड़ दिया. राजेश ने उसे एक घर में काम पर लगा दिया. काम के बदले मिलनेवाला पैसा भी राजेश ही लेता था. सुशीला ने वहां पर 2015 तक बिना पैसे के काम किया. इस दौरान उसे न तो बाहर जाने और न ही किसी बाहरी व्यक्ति से संपर्क करने की इजाजत थी. 2015 में सुशीला ने जब वहां से घर लौटना चाहा, तो राजेश ने उसे नहीं जाने दिया और एक माह बाद दूसरे घर में काम पर लगा दिया. इसी बीच सुशीला के पिता रोयन भेंगरा ने अपनी बेटी को वापस लाने के लिए एएचटीयू थाना, खूंटी को सूचना दी. वहां मामला दर्ज करने के बाद इसे तोरपा थाना भेज दिया गया. इसी बीच सुशीला ने अपने पिता के नाम पत्र भेजकर दिल्ली में होने तथा छुड़ाने की बात कही. सूचना पर तोरपा थाना की टीम दिल्ली गयी तथा सुशीला को रजौरी गार्डेन थाना अंतर्गत 3/18 सुभाष नगर के एक घर से छुड़ाया. पुलिस इस मामले के आरोपियों की तलाश में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement