गर्मी की छुट्टियों में बच्चे सीख रहे हैं एयरो मॉडलिंग
रांची : नागर विमानन विभाग की ओर से एक माह का एयरो मॉडलिंग का प्रशिक्षण शुरू किया गया है. इसके लिए 500 रुपये खर्च करने होंगे. नागर विमानन विभाग के निदेशक (उड़ान संचालन) कैप्टन एसपी सिन्हा ने बताया कि सरकार बच्चों में जहाज के प्रति जागरूकता लाना चाहती है. यही कारण है कि रांची एयरपोर्ट […]
रांची : नागर विमानन विभाग की ओर से एक माह का एयरो मॉडलिंग का प्रशिक्षण शुरू किया गया है. इसके लिए 500 रुपये खर्च करने होंगे. नागर विमानन विभाग के निदेशक (उड़ान संचालन) कैप्टन एसपी सिन्हा ने बताया कि सरकार बच्चों में जहाज के प्रति जागरूकता लाना चाहती है. यही कारण है कि रांची एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में एयरो मॉडलिंग इंस्टीट्यूट में एक माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
कौन ले सकता है प्रशिक्षण : प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम आयु 10 वर्ष और कक्षा छह पास होना जरूरी है. एक माह में बच्चे रिमोट से प्लेन उड़ाने का खेल खेल सकते हैं. साथ ही जहाजों के मॉडल बनाने, जहाज कैसे उड़ता है, इसे कैसे आॅपरेट किया जाता है, इसके रख-रखाव आदि की जानकारी ले सकते हैं. प्रमाण पत्र भी मिलेगा़
बच्चों के लिए अच्छा अवसर : कैप्टन सिन्हा ने कहा कि यह एक अच्छा अवसर है. अभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं. बच्चे इस छुट्टी में काफी कुछ सीख सकते हैं. इसमें दाखिला लेने के लिए स्टेट हैंगर स्थित कार्यालय से आवेदन लेना होगा. आवेदन भरने के बाद ही चयनित छात्रों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. दूसरे बैच के लिए आवेदन 28 मई से 10 जून तक ही मिलेगा. इस दौरान जिनका दाखिला होता जायेगा, उनका प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा.