221 वोट के साथ हाशमी बने एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष

जन्मतिथि की गलत जानकारी दी थी शाकिब ने, हुए रिजेक्ट रांची : एनएसयूआइ प्रदेश कमेटी के लिए हुए चुनाव का परिणाम जारी कर दिया गया है. चुनाव में सबसे अधिक 272 वोट लाने वाले शाकिब अहमद की जन्म तिथि में गड़बड़ी के कारण उन्हें अध्यक्ष नहीं चुना गया. जानकारी के अनुसार शाकिब द्वारा पूर्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2018 3:44 AM

जन्मतिथि की गलत जानकारी दी थी शाकिब ने, हुए रिजेक्ट

रांची : एनएसयूआइ प्रदेश कमेटी के लिए हुए चुनाव का परिणाम जारी कर दिया गया है. चुनाव में सबसे अधिक 272 वोट लाने वाले शाकिब अहमद की जन्म तिथि में गड़बड़ी के कारण उन्हें अध्यक्ष नहीं चुना गया.
जानकारी के अनुसार शाकिब द्वारा पूर्व में जमा फॉर्म व अध्यक्ष पद के लिए जमा किये गये आवेदन में जन्मतिथि में अंतर था. इस कारण उनका नाम रिजेक्ट कर दिया गया और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप के कारण अध्यक्ष नहीं बन सके. वहीं , 221 वोट लाने वाले धनबाद के सैयद अमीर हाशमी को अध्यक्ष चुना गया. जबकि इंद्रजीत सिंह व अंकित राज को उपाध्यक्ष चुना गया है. इंद्रजीत को 75 व अंकित राज को 70 वोट मिले हैं. एनएसयूआइ के प्रदेश पदाधिकारियों का नाम घोषित किया गया है.
हालांकि, जिला स्तरीय पदाधिकारियों के लिए हुए चुनाव का रिजल्ट फिलहाल जारी नहीं किया गया है. जिला स्तरीय पदाधिकारियों के नाम की भी घोषणा जल्द की जायेगी.
फर्जीवाड़ा को लेकर चर्चित रहा था चुनाव : एनएसयूआइ के चुनाव में कई तरह का फर्जीवाड़ा हुआ था़ वोटर लिस्ट भी गलत तरीके से तैयार किया गया था़ महिला कॉलेज में पुरुषों को सदस्य बनाने का भी मामला सामने आया था़ इसके साथ ही कॉलेज के पंजीयन में नाम नहीं होने के बाद भी चुनाव में हिस्सा लेने के लिए कुछ युवकों ने अपने आप को छात्र बताया था़ इसके साथ जन्मतिथि मेें भी फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था़
राज्य महासचिव: अंकित कुमार सिंह,केशव कुमार राय, प्रताप शेखर, राजीव कुमार, सैफ आलम, शिवम कुमार सिंह
राज्य सचिव : अमरजीत कुमार , धीरज शुक्ला, अंशुका लाल , इंदुल अंसारी, राजेश पांडेय
राष्ट्रीय प्रतिनिधि: हिना हाशमी, कुमार सौरभ, मुश्ताक अहमद, सुरेश सिंह, शैलेश सिंह
संगठन को मजबूत करेंगे : हाशमी
एनएसयूआइ के नये प्रदेश अध्यक्ष सैयद अमीर हाशमी ने कहा है कि संगठन को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा है कि संगठन को पहले कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर पर मजबूत करेंगे. कॉलेज व विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन से लेकर विद्यार्थियों की जो भी समस्या होगी उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर कराया जायेगा. इसके बाद प्रखंड स्तर पर संगठन तैयार किया जायेगा. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान व स्टेट इंचार्ज रुचि गुप्ता के दिशा-निर्देश में राज्य के कार्यकर्ता काम करेंगे. राज्य सचिव अमरजीत कुमार ने कहा है कि संगठन को मजबूत करेंगे.
शाकिब ने फर्जीवाड़ा से पाया था 272 वोट, पकड़ी गयी गलती
इंद्रजीत सिंह और अंकित राज को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version