भाजपा ने गोमिया में झोंकी ताकत

उपचुनाव l संगठन महामंत्री कर रहे मॉनिटरिंग, सीएम भी मैदान में उतरे झामुमो ही नहीं, पूरे विपक्ष की ताकत को तौल रही है भाजपा जातीय समीकरण को ठीक करने के लिए तैयार किये जा रहे हैं कार्यक्रम रांची : गोमिया उपचुनाव में भाजपा ने ताकत झोंक दी है़ पूर्व विधायक रहे और पार्टी प्रत्याशी माधवलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2018 3:44 AM

उपचुनाव l संगठन महामंत्री कर रहे मॉनिटरिंग, सीएम भी मैदान में उतरे

झामुमो ही नहीं, पूरे
विपक्ष की ताकत को तौल रही है भाजपा
जातीय समीकरण को ठीक करने के लिए तैयार किये जा रहे हैं कार्यक्रम
रांची : गोमिया उपचुनाव में भाजपा ने ताकत झोंक दी है़ पूर्व विधायक रहे और पार्टी प्रत्याशी माधवलाल सिंह की जीत के लिए सरकार के मंत्री से लेकर पदाधिकारी तक पसीना बहा रहे है़ं यहां तक कि मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मैदान में उतर आये है़ं अपने आक्रामक राजनीतिक तेवर में विपक्ष पर निशाना भी साध रहे हैं. तीन दिनों तक सीएम का विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम है़
सरकार के मंत्रियों को अलग-अलग दिन चुनावी अभियान में लगाया गया है़ गोमिया सीट को पार्टी ने प्रतिष्ठा का सीट बना लिया है़ गोमिया में भाजपा का निशाना सटीक बैठा, तो मामला केवल झामुमो की शिकस्त का नहीं होगा़ विपक्षी एकता पर सवाल उठेगा़ भाजपा पूरी रणनीति के साथ विपक्ष की ताकत भी तौल रही है़ इधर, पार्टी गोमिया में एक-एक बूथ को दुरुस्त कर रही है़ संगठन महामंत्री धर्मपाल खुद चुनावी अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे है़ं प्रदेश के पदाधिकारी, जिला के पदाधिकारी और विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों की टीम बनायी गयी है़ एक-एक पंचायत में तीन-तीन लोगों को लगाया गया है़
चुनावी घेराबंदी के लिए बूथ स्तर पर कैडर खड़ा किये जा रहे है़ं पंचायत स्तर पर पदाधिकारियों को समन्वय बना कर काम करने को कहा गया है़ प्रमंडल प्रभारी व विधायक अनंत ओझा सांगठनिक स्तर पर अभियान को आगे बढ़ा रहे है़ं प्रदेश के कई पदाधिकारी लगातार गोमिया में कैंप कर रहे है़ं
जातीय समीकरण को देखकर भी बिछायी जा रही है गोटी : मालूम हाे कि गोमिया उपचुनाव में जातीय समीकरण भी बड़ा फैक्टर होगा़ जातीय समीकरण को ठीक करने के लिए पार्टी तरीके से गोटी बिछा रही है़ वोट बैंक में सेंधमारी के लिए जातीय और सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों की भी टीम लगायी गयी है़ मंत्रियों से लेकर पदाधिकारियों के कार्यक्रम जातीय समीकरण को ठीक करने के लिए तैयार किये जा रहे हैं़ चुनावी अभियान में ऐसे कई नेता सक्रिय हैं, जो खास जाति विशेष में घुसपैठ बना रहे है़ं

Next Article

Exit mobile version