2012 में गठित हुआ था जांच आयोग
रांची़ : नियुक्ति -प्रोन्नति मामले में अनियमितता उजागर होने के बाद राज्यपाल सचिवालय ने हस्तक्षेप किया था़ राज्यपाल को शिकायत मिली थी़ इसके बाद तत्कालीन सरकार ने नियुक्ति-प्रोन्नति की जांच के लिए आयोग का गठन किया. 31 जनवरी 2012 को राज्यपाल सचिवालय ने विधानसभा को पत्र लिख कर विधानसभा के विभिन्न पदों पर हुई नियुक्ति […]
रांची़ : नियुक्ति -प्रोन्नति मामले में अनियमितता उजागर होने के बाद राज्यपाल सचिवालय ने हस्तक्षेप किया था़ राज्यपाल को शिकायत मिली थी़ इसके बाद तत्कालीन सरकार ने नियुक्ति-प्रोन्नति की जांच के लिए आयोग का गठन किया. 31 जनवरी 2012 को राज्यपाल सचिवालय ने विधानसभा को पत्र लिख कर विधानसभा के विभिन्न पदों पर हुई नियुक्ति व प्रोन्नति में गंभीर अनियमितता बरते जाने की बात कही थी़ तत्कालीन स्पीकर सीपी सिंह के समय यह पत्र आया था.
स्पीकर ने राज्यपाल से आग्रह किया था कि वह अपने स्तर से जांच करा ले़ं इसके बाद सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय से नियुक्ति-प्रोन्नति की जांच के लिए आयोग गठन का पत्र जारी किया गया. सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति लोकनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया. तीन महीने में जांच प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया.