कल से पुलिस की मौजूदगी में तोड़ी जायेगी संरचना
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के लिए संरचना तोड़ने का काम अब सोमवार से शुरू होगा. उप नगर आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि कुछ लोगों की आपत्ति थी, तो उन्हें जिला भू अर्जन कार्यालय से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है. रांची नगर निगम द्वारा एसडीओ को पत्र लिखा गया है कि सोमवार से […]
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के लिए संरचना तोड़ने का काम अब सोमवार से शुरू होगा. उप नगर आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि कुछ लोगों की आपत्ति थी, तो उन्हें जिला भू अर्जन कार्यालय से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है. रांची नगर निगम द्वारा एसडीओ को पत्र लिखा गया है कि सोमवार से पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती करें, ताकि उस दिन से संरचना तोड़ने और अधिग्रहण का काम शुरू हो सके. उप नगर आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया है कि विरोध करनेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा. उन्होंने कहा कि अब कोई भी व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.