रांची : नामकुम-टाटीसिलवे स्टेशन के बीच बना लिमिटेड हाइट सब-वे
रांची : नामकुम-टाटीसिलवे स्टेशन के बीच शनिवार को लिमिटेड हाइट सब-वे बनाया गया. यह काम सुबह 9.45 से शाम साढ़े पांच बजे तक चला. अप लाइन को शाम 4.45 बजे व डाउन लाइन को शाम साढ़े पांच बजे चालू किया गया. इस दौरान दिन में कई ट्रेनों को री-शेड्यूल कर चलाया गया. इस कारण यह […]
रांची : नामकुम-टाटीसिलवे स्टेशन के बीच शनिवार को लिमिटेड हाइट सब-वे बनाया गया. यह काम सुबह 9.45 से शाम साढ़े पांच बजे तक चला. अप लाइन को शाम 4.45 बजे व डाउन लाइन को शाम साढ़े पांच बजे चालू किया गया. इस दौरान दिन में कई ट्रेनों को री-शेड्यूल कर चलाया गया. इस कारण यह ट्रेनें विलंब से गंतव्य की ओर रवाना हुईं.
वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. इस कारण अन्य ट्रेनों म यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी थी. बोकारो-रांची-बोकारो, राउरकेला-झारसुगोड़ा, हटिया-खड़गपुर, रांची-बांकुड़ा पैसेंजर व टाटा-हटिया पैसेंजर को रद्द किया गया था. वहीं पटना-रांची जन शताब्दी व रांची-जयनगर आदि ट्रेनें विलंब से खुलीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. कई मालगाड़ी को भी परिवर्तित मार्ग से भेजा गया.
महिला बोगी में सफर करते 20 पुरुष यात्री पकड़े गये : रांची. आरपीएफ ने शनिवार को धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस की महिला बोगी में सफर करने के आरोप में बीस पुरुष यात्री को पकड़ा. सभी को रेलवे दंडाधिकारी के पास पेश किया गया. वहीं तीन यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के आरोप में पकड़ा गया. यह अभियान नियमित रूप से चलाया जायेगा.
कई ट्रेनों को रद्द किया गया, कई को री-शेड्यूल कर चलाया गया