सिल्ली विधानसभा उपचुनाव : बाबूलाल मरांडी ने कहा, भाजपा सरकार गरीब व आदिवासियों की नहीं

सोनाहातू : सिल्ली उपचुनाव को लेकर रविवार को राहे प्रखंड के सताकी मैदान में महागठबंधन द्वारा चुनावी सभा आयोजित की गयी. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जल, जंगल व जमीन की रक्षा, संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए गठबंधन की साझा प्रत्याशी सीमा महतो को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 7:17 AM
सोनाहातू : सिल्ली उपचुनाव को लेकर रविवार को राहे प्रखंड के सताकी मैदान में महागठबंधन द्वारा चुनावी सभा आयोजित की गयी. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जल, जंगल व जमीन की रक्षा, संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए गठबंधन की साझा प्रत्याशी सीमा महतो को वोट देने की अपील की.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झारखंडियों के हक व अधिकार को नीलाम करने में लगी है. भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर किसानों की जमीन बड़े घराने को देने का काम कर रही है. यह सरकार गरीब, किसान व अादिवासी की नहीं है.
सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हक व अधिकार के लिए लड़ने वाले हमारे विधायक की विधायिकी भाजपा सरकार ने साजिश के तहत रद्द करने का काम किया है. उपचुनाव द्वारा हम सबक देने का काम करेंगे. हमारी लड़ाई अन्याय के खिलाफ होगी. हेमंत ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य को लूटने का काम कर रही है. यह सरकार सभी क्षेत्रों में फेल है.
झारखंड को बचाने के लिए साझा प्रत्याशी को विजयी बनायें. सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, भुनेश्वर मेहता, बंधु तिर्की, अमित महतो, सीमा महतो, सुफल महतो, भुनेश्वर केवट सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version