झारखंड : रणेंद्र समेत 31 अफसरों को आइएएस में प्रोन्नत करने पर सीएम ने दी सहमति

रांची : झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा के 31 अफसरों को आइएएस में प्रमोशन देने के लिए यूपीएससी की अध्यक्षता वाली संयुक्त कमेटी की सूची को मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान कर दी है. प्रमोशन के लिए तय नामों की सूची को मुख्यमंत्री की सहमति के बाद केंद्र सरकार को भेज दी गयी है. अगले कुछ दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 7:55 AM
रांची : झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा के 31 अफसरों को आइएएस में प्रमोशन देने के लिए यूपीएससी की अध्यक्षता वाली संयुक्त कमेटी की सूची को मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान कर दी है. प्रमोशन के लिए तय नामों की सूची को मुख्यमंत्री की सहमति के बाद केंद्र सरकार को भेज दी गयी है.
अगले कुछ दिनों में केंद्र सरकार इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर देगी. वर्ष 2014-15, 2015-16 और 2016-17 के कोटे के कुल 31 पदों पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को आइएएस में प्रोन्नति दी जानी है. इसके लिए 27 मार्च को यूपीएससी, केंद्र व राज्य सरकार की बैठक हुई थी.
इसके बाद सत्येंद्र तिवारी, राजकुमार चौधरी, रणेंद्र कुमार, चितरंजन कुमार, बीपीएल दास, देवेंद्र भूषण सिंह, अनिल कुमार सिंह, अनिल कु राय, कमल जॉन लकड़ा, इकबाल आलम अंसारी, सुचित्रा सिन्हा, उदय प्रताप, अशोक कु सिंह, राजकुमार, बीएन चौबे, राम लखन प्रसाद गुप्ता, शिशिर कुमार सिन्हा, राजेश कु पाठक, दिनेश प्रसाद, संजय कुमार सिंह, रमाकांत सिंह, विनय कु राय, जगत नारायण प्रसाद, गणेश कुमार, दिलीप कु टोप्पो, शशिधर मंडल, दानियल कंडुलना, राम नारायण राम, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, दीपक कु शाही व चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप का चयन आइएएस में प्रोन्नति देने के लिए किया गया था.

Next Article

Exit mobile version